तेजस टूडे ब्यूरो
एम. अहमद/नसीम अहमद
श्रावस्ती। जिला पंचायत श्रावस्ती की सामान्य बैठक जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें गत बैठक की पुष्टि के पश्चात पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत शासन के निर्देश के कम में जिला पंचायत की गड्ढायुक्त 06 सड़कों को गड्ढामुक्ति किये जाने हेतु कार्योत्तर अनुमोदन, 15वां व पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2024-25 की अवशेष धनराशि 3.81 करोड़ की अनुपूरक एवं वर्ष 2025-26 हेतु रू.- 18.00 करोड़ की मूल कार्ययोजना व महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना रू.- 135.42 करोड़ की धनराशि व्यय करने हेतु 3433254 मानव दिवस सृजित किये जाने हेतु श्रम बजट वर्ष 2025-26 पारित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्राविधानित रू.- 51.58 करोड़ का अनुमानित पुनरीक्षित आय के सापेक्ष रू.-42.64 करोड़ का व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु रू.-33.15 करोड़ का अनुमानित मूल आय बजट के सापेक्ष 27.90 करोड़ का व्यय पारित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय पर वर्ष 2024-25 हेतु सम्पत्ति एवं विभव कर की प्रस्तावित सूची का कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। उक्त के अतिरिक्त विधान सभा याचिका समिति द्वारा नियम-51 के अन्तर्गत, पूर्वांचल विकास बोर्ड द्वारा प्राप्त प्रस्ताव एवं आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यों को पर्याप्त धन की उपलब्धता न होने के कारण प्रस्ताव सदन द्वारा अस्वीकार किया गया। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रत्याशियों को अदेय प्रमाण-पत्र के शुल्क वृद्धि का भी अनुमोदन किया गया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी सुभाष चन्द्र भारतीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा, जिला पंचायत सदस्यगण, प्रमुखगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।