आवास प्लस सर्वेक्षण को लेकर बुलायी गयी बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
मसौली, बाराबंकी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण के सम्बंध में स्थानीय ब्लॉक सभागार में सर्वेयरों की बैठक बुलाई गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सभी लेबर एवं आवास विहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने का कार्य किया जाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र परिवार का नाम सर्वेक्षण के पश्चात तैयार की जाने वाली स्थायी पात्रता सूची में सम्मिलित होगा।सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ग्राम पंचायतों में मुनादी, ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर एवं समूह की महिलाओं की मदद लेकर जानकारी दी जाए। किसी भी अपात्र व्यक्ति को सूची में न दर्ज किया जाए। बीडीओ ने यह भी बताया कि पात्र लाभार्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 31 मार्च 2025 को किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख एवं बीडीओ द्वारा संयुक रूप से सभी सर्वेयरों को सर्वे हेतु प्रेरित कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम, एडीओ कॉपरेटिव खुशबू राय, अनिल दुबे, सचिव अकिब जमाल, संजीव सिंह, सौम्या सिंह, वंदन पाल, प्रिया सिंह, उत्तम वर्मा, महेश सिंह, जैसराम, अजय वर्मा, प्रताप नारायण, सुधाकर, कमल किशोर सहित समस्त पंचायत सचिव मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a