कहीं किसी बड़ी घटना का कारण न बन जायं सड़क के ये गड्ढे
बदलापुर—प्रयागराज मार्ग पर बने गड्ढों से राहगीर परेशान
तेजस टूडे ब्यूरो
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। जहां प्रदेश की योगी सरकार जनता की मंशानुरुप कार्य करने के लिए अपने को कटिबद्ध मानती है तथा सरकार की पहली पहल है कि सड़कें पूरी तरीके से गड्ढा मुक्त हो, वहीं बदलापुर—प्रयागराज मार्ग पर कई जगह इतने खतरनाक गड्ढे बन गए हैं कि कभी-कभी लोग इन गड्ढों से बचने के लिए लोग स्वयं वाहन सहित अनियंत्रित हो जाते हैं जिससे किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन जाती है। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज में थाने के पास एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के पास एवं अन्य कई स्थानों पर सड़क के बीचो-बीच सड़क की गिट्टी बहकर गड्ढे का रूप धारण कर ली है। जिस पर आए दिन वहां से हजारों लोग गुजरते रहते हैं जिसमें बड़े वाहन तो आसानी से चले जाते हैं परंतु छोटे वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय राहगीरों के मुताबिक बरसात में आए दिन इन गड्ढों में पानी भर जाता है जिसको बचाने में कभी-कभी सामने आ रहे हैं। वहां से टकराने का खतरा बन जाता है। ऐसे में लोगों ने मांग किया कि कहीं किसी बड़ी घटना का कारण न बन जायं सड़क के ये गड्ढे। इससे पहले ही अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को इस समस्या को संज्ञान में लेकर बदलापुर प्रयागराज मार्ग को गड्ढा मुक्त करवाना चाहिए।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।