मातृ शक्ति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मातृ शक्ति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

तेजस टूडे ब्यूरो
पंकज कुमार
खीरों, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के न्यू सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कॉलेज में बच्चों के शैक्षिक विकास में माँ की भूमिका एवं महिला सशक्तीकरण पर परिचर्चा हेतु मातृ शक्ति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ नि० विधायक राकेश सिंह, बैसवारा डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डॉ० पुष्पा बरनवाल एवं जयप्रभा यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय की छात्राओं अनामिका, गुंजन, हिमांशी, साक्षी, निशी, हिमांशी ने माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। साथ ही विद्यालय की छात्र छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर नाट्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० पुष्पा बरनवाल एवं वरिष्ठ साहित्यकार जयप्रभा यादव का विद्यालय के प्रबन्धक बी०डी० चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नि० विधायक राकेश सिंह ने मातृशक्ति पर चर्चा किया और कहा कि समाज एवं बच्चों के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। बिना इनको मुख्य धारा से जोड़े कोई समाज, देश अपनी उन्नति के शिखर पर नहीं पहुँच सकता। बच्चों के शैक्षिक, एवं मानसिक विकास में माँ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ० पुष्पा बरनवाल ने कहा कि माँ बच्चों की पहली शिक्षिका है, उसकी सूझ—बूझ से ही बच्चे इतिहास गढ़ते हैं।
इसी चर्चा के साथ रायबरेली के मशहूर साहित्यकार मुनव्वर राणा की चार लाइनों की भी चर्चा करते हुये कहा ‘चलती फिरती हुई आंखों से अज़ा देखी है, मैंने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है… इसी के बाद वरिष्ठ साहित्यकार जयप्रभा यादव ने भी शिक्षित समाज एवं देश की उन्नति में नारी के योगदान पर प्रकाश डाला कहा और महिला जागरूकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त ज्योति शुक्ला, प्रतिमा सिंह एवं रजनी त्रिवेदी सहित एक दर्जन से अधिक महिला अभिभावकों ने एक स्वर से ऐसे आयोजन कराने के लिए विद्यालय की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. विजय शर्मा ने किया।
विद्यालय परिवार की तरफ से 100 से अधिक महिलाओं का सम्मान हुआ जिसमें महिला जनप्रतिनिधि, आशा संगिनी, समाज की जागरूक महिलाएं इत्यादि इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों को रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, मीराबाई, सावित्री बाई, पी०टी० उषा, किरण बेदी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर अपने कुल एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर एवं शिक्षक पद पर कार्यरत सरकारी नौकरी पाई प्रतिभा देवी एवं अर्चना हंस का भी विशेष सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को एक साइकिल व मेडल देकर विद्यालय परिवार व नि० विधायक राकेश सिंह ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाएं, जनप्रतिनिधि आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, शिक्षिकाएं, विद्यालय के प्रबन्धक बी० डी० चक्रवर्ती, अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या पूनम सिंह, प्रधानाचार्य शिवमंगल सिंह, कमल, सुरेन्द्र शर्मा, आर०पी० यादव, अवधेश भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष शिवराज वर्मा, मंगेश वर्मा, सार्जन प्रधान प्रतिनिधि सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent