मूक-बधिर किशोरी के साथ शादीशुदा युवक ने किया बलात्कार | #TEJASTODAY

वाराणसी, भदैनी मिरर। घर मे अकेले होने का फायदा उठाकर भेलूपुर के नगवां में मूक-बधिर किशोरी के साथ एक शादीशुदा युवक ने बलात्कार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। परिजनों की तहरीर पर इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह ने मुकदमा लिखने के साथ ही किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने आरोपी करण भारती को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करण भारती घर में किराये पर रह रही 16 वर्षीय मूक-बधिर के साथ अकेले का फायदा उठाकर रेप किया। रोती-बिलखती किशोरी परिजनों के पास पहुंची। हालात देखकर परिजनों ने पुलिस को बताया। रविवार दोपहर में पीड़िता घर के आंगन में बैठी थी। किसी वक्त आरोपी पहुंचा। उसको अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बाहर भगा दिया। परिजनों ने किशोरी की हालात देख पुलिस को बताया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इससे पहले चंदौली में भी रेप के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी करन शादीशुदा है। घटना के वक्त उसकी पत्नी और बच्चे बाहर गए हुए थे। इसके पहले भी करण भारती भेलूपुर से छेड़खानी में जेल जा चुका है।

वाराणसी, भदैनी मिरर। घर मे अकेले होने का फायदा उठाकर भेलूपुर के नगवां में मूक-बधिर किशोरी के साथ एक शादीशुदा युवक ने बलात्कार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। परिजनों की तहरीर पर इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह ने मुकदमा लिखने के साथ ही किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने आरोपी करण भारती को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करण भारती घर में किराये पर रह रही 16 वर्षीय मूक-बधिर के साथ अकेले का फायदा उठाकर रेप किया। रोती-बिलखती किशोरी परिजनों के पास पहुंची। हालात देखकर परिजनों ने पुलिस को बताया। रविवार दोपहर में पीड़िता घर के आंगन में बैठी थी। किसी वक्त आरोपी पहुंचा। उसको अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बाहर भगा दिया। परिजनों ने किशोरी की हालात देख पुलिस को बताया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी इससे पहले चंदौली में भी रेप के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी करन शादीशुदा है। घटना के वक्त उसकी पत्नी और बच्चे बाहर गए हुए थे। इसके पहले भी करण भारती भेलूपुर से छेड़खानी में जेल जा चुका है।

जौनपुर। अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर प्रधान न्यायधीश तृतीय कुटुम्ब न्यायालय ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय परिसर स्थित समस्त कैंटिन, पान शॉप व स्टेशनरी की दुकान एवं वाहन स्टैंड की सार्वजनिक नीलामी 10 जुलाई को 2 बजे दिन में परिसर स्थित सभागार में की जायेगी। जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला नासही स्थित श्री शिव मंदिर में शनिवार को नाग पंचमी का पर्व मंदिर जीर्णोधारक अवकाश प्राप्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द प्रजापति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जलाभिषेक एवं भजन-कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया गया। शिव मंदिर में शाम को आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल कीर्तनकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान शिव के कीर्ति से जुड़े भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से हुआ। समापन श्री हनुमान एवं भगवान शंकर के आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आभार पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मास्टर प्रेमचन्द बेनवंशी, राजेन्द्र साहू, डा. राधेश्याम, सुनील प्रजापति, फिरतू राम, फुलारे प्रजापति, अशोक चौरसिया, मनीष साहू, ज्ञान प्रकाश ज्ञानू, राम संजीवन, शिव ज्योति, ट्वींकल आदि उपस्थित रहे। केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द ग्राम में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हो गये। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में चल रहा है। पुलिस को दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र दिए। घायलों में प्रथम पक्ष से संजय यादव 40 पुत्र लालाजी यादव, राजू यादव 15 भैयालाल, बबलू 30 पुत्र लालजी यादव, राजेश 25 पुत्र भैयालाल रहें। वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में तारा देवी 45 पत्नी प्रभुनाथ, राजू 22 पुत्र शिवशंकर, शिला 26 पुत्री अशोक, अंजनी 17 पुत्र प्रभुनाथ, किसन 18 पुत्र अरविंद रहें। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीबीगंज चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुए मारपीट में कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत लतीरपुर गांव में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईट पत्थर चले जिसमें 54 वर्षीय सुरेश पुत्र बनवारी 27 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मीशंकर 60 वर्षीय राम सूरत 35 वर्षीय रामचन्दर पुत्रगण परसोतम 17 वर्षीय निलेश पुत्र राम सूरत 45 वर्षीय इन्दू पुत्र वीरेन्द्र 18 वर्षीय सूरज पुत्र सालिक 35 वर्षीय वेचन पुत्र महगू 24 वर्षीय बिन्दु पुत्र मुन्नी लाल व 22 वर्षीय अजय पुत्र ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। पंकज बिंद महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा दिलशादपुर निवासी श्री राजेश विश्वकर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के विस्तार में के जिला सचिव की कमान सौंपी गई। जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ की गई श्री विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू मुझ पर भरोसा जताया इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही का कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मै अपनी पूरी निष्ठा और तन मन धन के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में 63.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से होने वाली मौतों का रेशियों इस वक्त 3.45 फीसदी है यानी ठीक हो रहे मरीजों की तुलना में काफी कम। देश में कोरोना के मामले 14 लाख के पार पहुंच गए हैं, पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 49 हजार 931 मामले सामने आए हैं जबकि 708 लोगों की मौत हो गई है, इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent