वाराणसी, भदैनी मिरर। घर मे अकेले होने का फायदा उठाकर भेलूपुर के नगवां में मूक-बधिर किशोरी के साथ एक शादीशुदा युवक ने बलात्कार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। परिजनों की तहरीर पर इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह ने मुकदमा लिखने के साथ ही किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने आरोपी करण भारती को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करण भारती घर में किराये पर रह रही 16 वर्षीय मूक-बधिर के साथ अकेले का फायदा उठाकर रेप किया। रोती-बिलखती किशोरी परिजनों के पास पहुंची। हालात देखकर परिजनों ने पुलिस को बताया। रविवार दोपहर में पीड़िता घर के आंगन में बैठी थी। किसी वक्त आरोपी पहुंचा। उसको अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बाहर भगा दिया। परिजनों ने किशोरी की हालात देख पुलिस को बताया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी इससे पहले चंदौली में भी रेप के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी करन शादीशुदा है। घटना के वक्त उसकी पत्नी और बच्चे बाहर गए हुए थे। इसके पहले भी करण भारती भेलूपुर से छेड़खानी में जेल जा चुका है।