संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

गदागंज थाना क्षेत्र के भुरकुशापुर मजरे चंदई चरुहार का है मामला, जांच में जुटी पुलिस
तेजस टूडे सं.
अनुभव शुक्ला
गदागंज, रायबरेली। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का फांसी के फंदे पर शव झूलते हुए मिलने से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं आस-पास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। मामला जिले के गदागंज थाना क्षेत्र स्थित भुरकुशापुर मजरे चंदई चरुहार गांव है जहां के निवासी अशोक पासवान की पत्नी कोमल देवी 19 वर्ष ने अपने ससुराल के घर में कमरे के अंदर छत में पड़े छल्ले में साड़ी के सहारे देर रात लगभग 12 बजे फांसी लगाकर की आत्महत्या। वहीं मृतक नव विवाहिता के भाई रामपाल की मानें तो 9 माह पूर्व बहाई गांव बैदून बाबा मंदिर से अपनी बहन कोमल की शादी अशोक कुमार के साथ कर दी थी।
बताया गया कि वर्तमान में मृतका कोमल के पति अशोक पासवान जलंधर शहर में भट्ठे में ठेकेदारी का काम करते हैं। जिस समय घटना हुई है, उस समय घर में जेठ सोनू ससुर होरीलाल दरवाजे पर लेटे थे। घर में पानी पीने गए तो देखा कि कमरा खुला है। बहू फांसी के फंदे में लटकी है । देखते ही ससुर होरीलाल आवक रह गए तभी पारिवारिक जनों को सबको सूचना दी। वहीं स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी घटना सुनकर गांव में हड़कंप मच गया।
मृतक के भाई की मानें तो बहनोई अशोक कुमार से फोन में मेरी बहन कोमल की बातचीत हुई थी। बहुत कुछ अच्छा नहीं चल रहा था इसलिए मेरी बहन ने आत्महत्या की है। मृतका के जेठ सोनू कुमार पासवान ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए कहा है। वहीं इस बाबत गदागंज पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृश्या आत्महत्या प्रतीत हो रही है। मायके पक्ष से शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सूचना पाकर घटनास्थल पर नायब तहसीलदार डलमऊ वीरेंद्र सिंह भी जांच करने पहुंचे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleसीएसआईआर-एनबीआरआई ने विकसित किया विश्व का पहला पिंक बॉलवर्म-प्रतिरोधी जीएम कपास
Next articleमामूली बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट, 9 लोग घायल