सामूहिक विवाह में 221 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न
डीएम ने नव वैवाहिक जोड़े को दिया आशीर्वाद
तेजस टूडे ब्यूरो
सन्दीप पाण्डेय
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रही। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 221 जोड़ों का विवाह हुआ। जिलाधिकारी ने नव वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में राही 30, दीनशागौरा 21, न.पा. रायबरेली 11, अमावां 43, रोहनिया 09, डलमऊ 51, न.प. डलमऊ 01, ऊंचाहार 30, जगतपुर 25 सहित कुल 221 जोड़े का विवाह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA