मनोज ड्रेसेज ने 150 जरूरतमन्द बच्चों को दिया स्वेटर
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर की प्रतिष्ठित दुकान मनोज ड्रेसेज ने मंगलवार को 150 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया। पूर्वी कौड़िया में आयोजित कार्यक्रम में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये। इस मौके पर बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किया गया।
प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि ठंड के मौसम में हर वर्ष जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित करती है। इसी कड़ी में अपने प्रतिष्ठान में 150 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। साथ ही कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है और इस तरह के कार्यक्रम सभी को आयोजित कराने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम जरूरतमंदों की समस्याओं को कम करते हैं। साथ ही बच्चों को बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम संयोजक ने सभी का आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर अनिल, संदीप, विक्की, प्रदीप, सूरज, अर्जुन, अफजल, विशाल सहित तमाम बच्चों सहित उनके परिजन मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a