डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने मनोज

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने मनोज

जिलेभर के पत्रकारों ने जताया हर्ष
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब जनपद जालौन के निर्वाचन में मनोज राजा को पुनःदोबारा निर्विरोध जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। इस दौरान एक पर्चा शत्रुघ्न सिंह द्वारा भरा गया था लेकिन उनकी सदस्यता न होने तथा प्रस्तावकों को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष न प्रस्तुत कर पाने के चलते उनका पर्चा निर्वाचन अधिकारियों ने निरस्त कर दिया। निर्वाचन प्रक्रिया से दौरान नामांकन पत्र खरीदने एवं पर्चा भरने तथा जमा करने का समय निर्वाचन कि अधिकारियों ने दिया। इसके बाद दो नामांकन पत्र भरे गये। जिसमें शत्रुघ्न सिंह द्वारा भरे गये प्रस्तावकों के नाम के बाद निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तावक स्व उपस्थित नहीं हुये। जिसके बाद मनोज राजा का पर्चा जांच गया। जहां एक एक कर सभी प्रस्तावकों को निर्वाचन अधिकारियों ने सामने बुलाया और बाद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. हरिमोहन पुरवार ने मनोज राजा को अकेला पर्चा होने पर निर्वाचित घोषित कर दिया। इस मौके पर मनोज राजा के पुनःनिर्विरोध जिलाध्यक्ष संत घोषित होने पर उपस्थित खचाखच भरे हॉल में मौजूद रहे। इस मौके पर भरे हॉल में मौजूद पत्रकारों ने फूल माला डालकर बधाई दी। इस अवसर पर अलीम सिद्धीकी, संजय गुप्ता, आविद नकवी, अजय की श्रीवास्तव, नवजीत सिंह सँकी, विनय गुप्ता, पंकज पाण्डेय, महावीर याज्ञिक, अमित राजावत, रमेश पांचाल, संजय शर्मा, अनुज कौशिक, मो. अफसर खान, विनोद विक्रम सिंह, शिराज अहमद, प्रवीण द्विवेदी, अखिलेश सिंह, अफरोज शेख, विशाल वर्मा, रविन्द्र शाह, दिव्यांश पण्डित, जितेन्द्र सोनी, नितिन याज्ञिक, शैलेन्द्र प्रताप याज्ञिक, प्रदीप महतवानी, रविन्द्र चौधरी पुल्ली, राकेश चौहान, मयंक गुप्ता, रविन्द्र गौतम, राहुल अलाई पुरा, डा. रंजीत चौधरी, जीतू पण्डित, वसीम खान, चन्द्रशेखर राजपूत, कुलदीप मिश्रा, प्रमोद पाल, दीपू द्विवेदी, मिथलेश कुमार, देवेन्द्र कुशवाहा, देवेन्द्र कुशवाहा, विक्की परिहार, सिद्धार्थ त्रिपाठी, निखिल ओझा, अफसर हक, हेमन्त सिंह चौरसिया, रामजी चौरसिया, अरविन्द्र बॉबी, नीरज प्रजापति, दीपांसु सविता, प्रमोद कुमार रगेदा, मो. समीर, इरफान बाबा, माजिद अरमान, सलीम अंसारी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, शत्रुघ्न सिंह, अरविन्द्र राठौर, अवधेश वाजपेयी, आरिफ रजा, जाविर अली, अफसर हक, विवेक सिंह, शिवनारायण प्रजापति, अशोक पुरवार, वृजेन्द्र सिंह, हरिश्चन्द्र दीक्षित, शिवांग शुक्ला, संदीप मिश्रा, रामनरायण शुक्ला, शरद खन्ना, रामकुमार ओमरे, शिवम गुप्ता, अनुराग शुक्ला, पवन शर्मा, अनुज अग्रिहोत्री, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा, स्वदेश द्विवेदी, विकास गुप्ता, अमित तिवारी, अनूप मिश्रा, विष्णु अग्रवाल, धर्मेन्द्र चौहान, राजेन्द्र बाथम, जितेन्द्र बबलू, महेश चौधरी, पवन याजिक, रणजीत सिंह, अखिलेश सिंह, कपिन सोनी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent