बूथ अध्यक्ष के आवास पर सुनी गयी ‘मन की बात’
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
देवा, बाराबंकी। स्थानीय विकास खण्ड के कोटवा कला में भाजपा बूथ अध्यक्ष राहुल पाण्डेय के आवास पर 117वीं मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। कार्यक्रम में बतकही के संयोजक मनीष परिहार, दुर्गेश वर्मा, विनम्र श्रीवास्तव, सौरभ यादव, अंकित तिवारी, सुमन देवी, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, सिद्धांत सिंह परिहार, विष्णु त्रिपाठी, अमित रावत आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही चौपाल का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मीशंकर पाण्डेय ने की। चौपाल में भाजपा की नीतियों को जन—जन तक पहुंचाने और भाजपा का व्यापक स्तर पर प्रचार—प्रसार करने सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बतकही संयोजक मनीष परिहार ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 117वीं मन की बात सुन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को एक नई दिशा दे रहे हैं। भारत आज हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है।लक्ष्मी समाजसेवा ट्रस्ट के संस्थापक लक्ष्मीशंकर पाण्डेय ने भी भाजपा की नीतियों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने को कहा और किसानों के हित, समाजसेवा, सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a