समर्थ पोर्टल पर छात्रों का अनिवार्य लॉगिन: डा. विनोद
पूविवि के परीक्षा नियंत्रक ने प्रबन्धकों व प्राचार्यों को जारी किया आदेश
तेजस टूडे सं.
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य लॉगिन को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस संबंध में 23 अक्टूबर को शासन द्वारा समर्थ पोर्टल पर छात्रों की लॉगिन स्थिति की समीक्षा की गयी जिसके तहत समस्त छात्रों को 25 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से लॉगिन पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह द्वारा जारी आदेश में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्रबंधकों और प्राचार्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्रों का पोर्टल पर लॉगिन सुनिश्चित करें। इस प्रक्रिया को समय पर पूरा न करने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय जिम्मेदार होगा। समर्थ पोर्टल की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये यह कदम छात्रों के अकादमिक और प्रशासनिक दस्तावेजों की सुगम पहुँच के साथ ही डिजिटल रूप से प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। पोर्टल के माध्यम से छात्रों की व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी को सुगम तरीके से सुरक्षित रखा जा सकता है जिससे भविष्य में किसी भी तरह की प्रशासनिक जटिलताओं से बचा जा सकेगा। छात्रों एवं महाविद्यालयों से अपील की गयी कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर इस कार्य को पूरा करें, ताकि आगे की शैक्षणिक गतिविधियों में किसी प्रकार की रुकावट न आये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।