7 करोड़ के मोबाइल लूटकाण्ड का मुख्य सरगना साथी सहित गिरफ्तार

7 करोड़ के मोबाइल लूटकाण्ड का मुख्य सरगना साथी सहित गिरफ्तार

13 आरोपितों को पुलिस पूर्व में भेज चुकी है जेल

सरगना से लाखों रूपये के मोबाइल फोन व नगदी बरामद

आरके धनगर
मथुरा। थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत बीते 5 अक्टूबर को ओपो कम्पनी के 8.990 मोबाइल लदे करोड़ों रूपए कीमत के ट्रक में लदे मोबाइल बक्शों को लूटते हुए ट्रक चालक को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बना लिया गया था। उसके बाद झांसी में बबीना टोल पार करते ही बदमाशों ने चालक को सड़क पर फेंक दिया और करोड़ों रुपये के मोबाइल लूट लिए थे। इस घटना के मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और कैश बरामद किए गए हैं। वहीं घटना में संलिप्त फरार बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गौरतलब हो कि बीते 5 अक्टूबर को मोबाइल फोन की खेप नोएडा की एक फैक्ट्री से ट्रक के माध्यम से बेंगलुरु भेजी जा रही थी।

7 करोड़ के मोबाइल लूटकाण्ड का मुख्य सरगना साथी सहित गिरफ्तार

इस दौरान ट्रक चालक जैसे ही ट्रक को लेकर जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुरा जाट अंडरपास के पास पहुंचा, तो कुछ अज्ञात बदमाश सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए और ट्रक चालक को बंधक बना लिया. ट्रक में लगभग 9000 मोबाइल फोन थे जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक थी। बदमाश ट्रक को झांसी के बबीना टोल पार लेकर पहुंचे, उसके बाद बदमाशों ने ट्रक चालक को ट्रक से फेंक दिया और ट्रक को लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही इस घटना में संलिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से एक करोड़ 70 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन भी बरामद किए थे।

फरह थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह तथा सर्विलान्स, स्वाट व एस.ओ.जी टीम टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मुज्जी उर्फ मुजाहिद पुत्र अशरूद्दीन निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ, अशरूद्दीन पुत्र शरीफ खां निवासी विशम्भरा को भरतपुर जाने वाले रोड पर पुल से मंगलवार गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही से गांव विशम्भरा से 791 मोबाइल बरामद कर लिये तथा मोबाइलों की बिक्री से मिली रकम भी बरामद कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में विगत 5 अक्टूबर को मोबाइल से भरे हुए एक ट्रक की लूट हुई थी। इस वारदात का खुलासा करते हुए पहले ही 13 आरोपितों को जेल भेजा गया था। इनके पास से एक करोड़ 70 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल रिकवर हुए थे। मंगलवार को इस घटना का मुख्य आरोपित मुजाहिद और उसके साथी नसरुद्दीन को अरेस्ट किया गया है।

इनके कब्जे से 791 की संख्या में मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं जिनकी मार्केट कीमत 80 लाख रुपये के करीब है। अब तक की कुल बरामदगी में तकरीबन 2 करोड़ 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं। इसके साथ मंगलवार को पकड़े गए मुजाहिद के पास से 38 लाख रुपये के आस पास कैश भी रिकवर किया गया है जो इसके द्वारा मोबाइल बेचकर कमाए गए थे। इस तरह से अब तक की कुल रिकवरी की कीमत 2 करोड़ 80 लाख रुपए से पार हो गई है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में और भी जो लिप्त हैं, उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है। आने वाले दिनों में इस घटना में लिप्त और जिनके द्वारा इन मोबाइलों को बेचने और सौदा कराने का काम किया गया है, उनकी भी गिरफ्तारी होगी। इनके ऊपर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent