लखनऊ पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर शातिर चोर को किया गिरफ्तार
तेजस टूडे ब्यूरो
शुभम जायसवाल
लखनऊ। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सेंगर कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्व कार्यवाही के क्रम में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जोन कमिश्नरेट लखनऊ केशव कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय द्विवेदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द राणा थाना बिजनौर द्वारा गठित पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 303(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित हर्षित यादव पुत्र पवन यादव निवासी ग्राम सरवन नगर कस्बा व थाना बिजनौर लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर को बिजनौर स्थित हैरिटेज बिल्डिंग के पास खड़े वाहन के अन्दर से एक रिवाल्वर मय 6 जिन्दा कारतूस, एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गयी थी। इस सम्बन्ध में वादी नवीन प्रकाश सिंह पुत्र स्व. कृष्णचन्द निवासी 4/32ए विराज खण्ड गोमतीनगर थाना विभूति खण्ड लखनऊ द्वारा थाने में धारा 303(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत कराया गया था। इसकी सूचना पाते ही बिजनौर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी करते हुए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से पाया गया कि उक्त घटना हर्षित यादव द्वारा कारित की गयी है जो उसी बिल्डिंग में कार्य करता था। तत्समय बिल्डिंग में मौजूद था जिसके कब्जे से चोरी गयी रिवाल्वर 32 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस बरामद कर अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह थाना बिजनौर, उपनिरीक्षक अरुण सिंह, उपनिरीक्षक गजय सिंह, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु तेजवीर सिंह, हे0का0 अरशद खान, का0 राहुल सैनी शामिल रहे
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।