कलेक्ट्रेट में हुई स्थानीय निकाय की बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय की बैठक हुई जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वंदन योजना, आकांक्षी नगर योजना, दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना, नगरी झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना, पेयजल हेतु व्यवस्था योजना, सीवरेज एवं जल निकासी योजना दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के संबंध में समस्त नगर निकायों से प्रस्ताव के संदर्भ में जानकारी लिया। एमआरएफ आदि को लेकर पैसा जमा होने के बाद भी सरकारी विद्युत कनेक्शन न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एक्सईएन से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निविदा प्रक्रिया में भी शिथिलता बरते जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। चुटका माता मंदिर पर छठ से पूर्व सौंदर्यीकरण तथा निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।