लायन्स क्लब जौनपुर गोमती ने कराया ताइक्वांडो (जूडो-कराटे) प्रशिक्षण कार्यशाला

लायन्स क्लब जौनपुर गोमती ने कराया ताइक्वांडो (जूडो-कराटे) प्रशिक्षण कार्यशाला

सात दिवसीय शिविर का एसडीएम भदोही ने किया उद्घाटन
तेजस टूडे सं
बिपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर गोमती ने मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं के लिए नि:शुल्क सात दिवसीय ताइक्वांडो (जूडो-कराटे) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर में किया। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन शिव प्रकाश जी उपजिलाधिकारी भदोही ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति गुप्ता प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बलिया व दिनेश सोनकर पति/प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नाथ सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता उपाध्यक्ष डा. राजेश मौर्य, शिव कुमार साहू, कमलेश जी प्रधानाचार्य, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत सोनकर, प्रियांशु साहू, पप्पू चौरसिया, तनसीत अहमद, राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, डा. राधेश्याम प्रजापति, विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। धन्यवाद व आभार सचिव नवीन मिश्रा ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में संजीव साहू (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/कांस्य पदक विजेता) के निर्देशन में अश्विन पांडेय (ताइक्वांडो कोच/ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन) एवं शिवानी पांडेय (ताइक्वांडो कोच/ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन) ने बालिकाओं के आत्मरक्षार्थ हेतु ताइक्वांडो जूडो कराटे के विभिन्न विधाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण शिविर में 80 बालिकाओं/छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent