लायंस क्लब ने 465 कम्बल एवं नेकी की दीवार ने 1295 जरूरतमन्दों को दिया वस्त्र
लायंस क्लब ने 465 कम्बल एवं नेकी की दीवार ने 1295 जरूरतमन्दों को दिया वस्त्र
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के लायंस क्लब निःशुल्क कम्बल वितरण समारोह एवं नेकी की दीवार का आयोजन किया। हजारों जरूरतमंद को लाभ मिला। समारोह में सभी जरूरतमंद को कम्बल मिलते ही जरूरत के उपयोगी वस्त्र मिलते ही खुशी से चेहरे खिल उठे।
समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अभय सिंह रहे जिन्होंने कहा कि दीप प्रज्वलन करके कम्बल वितरण की शुरूआत किया, वहीं नेकी के दीवार के फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इसमें उनका सहयोग विशिष्ट तिथियों के रूप में श्री विश्वनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय कलान के प्राचार्य डॉ मनोज सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विशाल जायसवाल ने सहयोग किया। कम्बल वितरण समारोह में लगभग 465 कम्बल वितरण किया गया। नेकी के दीवार में जरूरतमंद ने 1295 उपयोगी वस्त्र निःशुल्क प्राप्त किया।
संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि, लियो अध्यक्ष अधिवक्ता शशांक गुप्ता के साथ कम्बल वितरण समारोह के कार्यक्रम संयोजक सुभाष यादव उर्फ चंदू पूर्व प्रधान एवं निदेश लक्ष्मी नारायन वाटिका नेकी के दीवार के कार्यक्रम संयोजक मनोज जायसवाल के इस कार्य की सराहना किया। संचालन उपाध्यक्ष रविकांत जायसवाल और आभार संस्था सचिव मनोज पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर रूपेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अरुण पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी, अनिमेष अग्रहरि, सर्वेश चौरसिया, विजेंद्र अग्रहरि, डॉ. अभिषेक रावत, डॉ. आर जीवराम, डॉ. तारिक शेख, राजीव गुप्ता, अंकित गुप्ता उर्फ रोमिल, डॉ. ज्ञानचंद्र चित्रवंशी, डॉ टीएन त्रिपाठी सहित लायंस पदाधिकारी, सदस्य के साथ लियो सदस्य उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






