तेजस टूडे सं.
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानी कला गांव में रविवार की देर शाम ढलाई मिक्सर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनुसार उक्त गांव निवासी फिरोज अहमद के घर ढलाई का कार्य होना था। इनका मकान गली में होने के नाते मशीन लेकर ट्रैक्टर घर तक नहीं पहुंच पाया तो मजदूरों ने रस्सा लगाकर खींचकर घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच रस्सा टूट जाने की वजह से सभी मजदूर छोड़कर भाग गये। रास्ता ढालदार होने की वजह से एक मजदूर (भोला) 35 वर्ष निवासी अब्बोपुर मशीन और दीवाल के बीच जाकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। लोगों ने उसे निजी चिकित्सालय में पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु जुट गयी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।