चौकी प्रभारी की कोविड जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव | #TEJASTODAY

चौकी प्रभारी की कोविड जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव | #TEJASTODAY

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट निगेटिव होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की कृपा तथा लोगों के स्नेह और आशीर्वाद का प्रतिफल है।

थाना परिसर में 18 जुलाई को हुई कोरोना जांच के उपरांत आयी जांच रिपोर्ट में चौकी प्रभारी की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन पर रहने के उपरांत पुनः जांच करने पर गुरूवार की देर शाम जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। होम आइसोलेशन अवधि के अनुभव को साझा करते हुए चौकी प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि यदि किसी की कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आए तो उसे घबड़ाना या भयभीत नहीं होना चाहिए। लोगों से दूरी बनाकर धैर्य और आत्मविश्वास के साथ चिकित्सकों के परामर्श का पालन करते हुए संयमित दिनचर्या बनानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंदा | #TEJASTODAY जौनपुर। जिले में रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंगराबादशाहपुर के इटहरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह मार्निंग वाक कर रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरोपुर गांव निवासी छोटका बिंद (28) पुत्र मंगरु बिंद शुक्रवार की भोर में मॉर्निंग वॉक ले लिए घर से निकला था। वह सड़क पार कर रहा था, उसी समय प्रतापगढ़ की तरफ से जौनपुर जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छोटका बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वाहन सहित कार चालक फरार हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कार की तलाश मे जुटी है। जौनपुर। बच्चों और बड़ों का फेवरेट पिज्जा अब उनके मनपसंद रेस्टोरेंट 'पिज्जा पैराडाइस (Pizza Paradise)' वाजिदपुर तिराहा पर खाने को मिलेगा क्योंकि शुक्रवार को बहुप्रतिक्षित इस पिज्जा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हो गया। कोरोना काल न होता तो बहुत पहले ही जनपदवासियों का पसंदीदा रेस्टोरेंट पहले ही खुल गया होता लेकिन लॉकडाउन की वजह से थोड़ी देर हुई। ख़ैर जौनपुर शहर में अपनी नाम को लेकर चर्चा में रहने वाले 'पिज्जा पैराडाइस (Pizza Paradise)' रेस्टोरेंट में पहले दिन ही पिज्जा खाने वालों की कतार लग गयी। रेस्टोरेंट प्रशासन ने सबसे पहले सभी को सेनेटाइज किया और सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सभी को दूर—दूर बैठाया। इनमें अधिकतर लोगों ने अपना पसंदीदा पिज्जा पैक कराया और परिवार के साथ खाने के लिए घर ले गये। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता शुभम सिंह एवं शिवम सिंह ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट पर पिज्जा की कई वेरायटी मौजूद है। काफी दिन से इस शुभ घड़ी का हम इंतजार कर रहे थे। आखिरकार वह घड़ी आ ही गयी। पहले दिन ही सैकड़ों लोगों ने पिज्जा का स्वाद चखा। उन लोगों को हमारे यहां का पिज्जा काफी पसंद आया। उनकी तारीफ सुनकर हमारी टीम और उत्साहित हो गयी। इसके पूर्व आनलाइन डिलीवरी 9519149897, 9918509194 की सुविधा शुरू की गयी थी वह भी निरन्तर चल रही है। दिन भर में सौ से अधिक डिलीवरी की जा रही है। रेस्टोरेंट पर शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है। सबसे पहले ग्राहकों को सेनेटाइज किया जा रहा है उसके बाद ही उनके आर्डर लिये जा रहे हैं। ग्राहकों को हमारी यहां की सेवा अच्छी लगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि हमारे यहां की सर्विस औरों की अपेक्षा काफी अच्छी है। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष की चेतावनी का किया उल्लंघन तो हुआ ऐसा | #TEJASTODAY सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना जांच हेतु डॉ. श्यामधर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम एक घण्टे इंतजार करती रही कोई जांच कराने नहीं आया तो वे थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र की मदद लिये। थानाध्यक्ष तुरन्त मयफोर्स सिकरारा चौराहा व पुरानी बाजार में लाउडस्पीकर से लोगों को जांच शिविर में पहुँचकर जांच कराने की बात कही। अन्यथा दुकाने बंद कराने व विधिक कार्रवाई की चेतावनी के बाद लोग जांच कराने को घरों से निकले। ओलंदगंज के इन दुकानों पर ​डीएम ने कसा शिकंजा, 13 अगस्त तक रहेंगी बंद | #TEJASTODAY जौनपुर। डीएम द्वारा दिये निर्देश पर सूचना अधिकारी द्वारा बृहस्पतिवार को ओलंदगंज/जहांगीराबाद में दुकानों में दुकानदार तथा ग्राहकों द्वारा मास्क लगाये जाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक दुकानों पर लापरवाही देखने को मिली। इसकी सूची उन्होंने डीएम को सौंप दिया। जिस पर डीएम ने सभी दुकानों को 13 अगस्त तक बंद करने व 500—500 रूपये जुर्माना वसूलने का निर्देश देते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है कि शासन के आदेश का पालन न हो। संक्रमण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इन्हें आत्म अवलोकन करने हेतु इनकी दुकान को एक हफ्ते के लिए बंद रखा जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent