तेजस टूडे सं.
संजय शुक्ला
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने धारा 69, 351(3), 352 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अतिकुर रहमान पुत्र मो. मुस्तकीम अहमद निवासी पठान टोला थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ को सूचना के आधार पर कोतवाली चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धनन्जय राय चौकी प्रभारी सिपाह, हे0का0 मनोज गिरी एवं का0 आनन्द कुमार शामिल रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।