बाबा मार्केट में व्यापारियों के सहयोग से हुआ खीर वितरण
तेजस टूडे सं.
पंकज कुमार
खीरों, रायबरेली। बुधवार को ब्लॉक के सामने बाबा मार्केट में व्यापारियों के सहयोग से नव वर्ष के उपलक्ष्य में खीर का वितरण किया गया जो सुबह से शाम तक चला। वहीं शहीद बाबा, अफसर खां, दुर्गा सिंह राठौर, हरि गुप्ता ने बताया कि खीर का आयोजन नए साल के प्रथम दिन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इससे साल के प्रथम दिन मीठे से शुरुआत हो और लोगों के बीच सदा मिठास बनी रहे। इस अवसर पर अजीत जायसवाल, विवेक यादव, वीरेंद्र वर्मा, शिवराज वर्मा, अंकित गुप्ता, पुनई, अजय चौरसिया, राजू, रंजीत, अंकुलेश, राम मोहन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a