नई दिल्ली में एक्सीलेंस अवार्ड—2025 से सम्मानित किये गये खाकी वाले गुरू जी
तेजस टूडे ब्यूरो
हरिओम सिंह
अयोध्या। देश की राजधानी नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में भारतीय जन सेवा मिशन द्वारा अपने 5वें स्थापना दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त खाकी वाले गुरू जी के नाम से प्रसिद्ध उपनिरीक्षक रणजीत यादव को उनके सराहनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डीपी यादव और इंजीनियर लख्मी चंद द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले देश के कुल 40 लोगों को सम्मानित किया गया।
रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े 75 बच्चों को 2021 से नि:शुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से निःशुल्क प्रदान किया जाता है। समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।
रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकालकर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्यावासी प्यार से इन्हें “खाकी वाले गुरुजी” नाम से बुलाते हैं। पुरस्कार मिलने पर रणजीत यादव ने आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति को देश और समाज के विकास के लिए कुछ न कुछ अवश्य करते रहना चाहिए। किसी की जिंदगी बदलने का सबसे अच्छा जरिया उसको शिक्षा से जोड़ देना है।”
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।