भजन संध्या में कानपुर के कलाकारों ने बांधी समां

भजन संध्या में कानपुर के कलाकारों ने बांधी समां

तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। भक्ति गीतों में थिरके नज़र आएं खाटूश्यामजी मंडल पदाधिकारी व भक्तजन। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया भजन संध्या में कानपुर से रूचि किंकर संजू किंकर दिसा शुक्ला जेके त्रिवेदी प्रभात त्रिवेदी ने शानदार गीत प्रस्तुत किये। बाँदा नगर के तिंदवारी बाईपास में रामबहोरी शिवहरे द्वारा आयोजित शक्तिपीठ माँ पीतांबरा माई मंदिर के द्वितीय वार्षिक उत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ों श्रोता भक्ति रंग में नजर आए। भक्ति गीतों का लुत्फ उठाने पूरे गांव सहित आसपास के श्रद्धालु भी पहुंचे। भक्ति रंग में रंगकर झूमने-नाचने का दौर देर रात तक चलता रहा। मंदिर परिसर में स्थापित मां पीतांबरा माई खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के पास भजन संध्या हुई। कानपुर से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मां व बाबा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, मुझे तेरे नाम का सहारा चाहिये। सुबह और शाम बाबा के दर्शन चाहिए, सुनाकर तालियां बटोरीं। वहीं श्याम नाम गालो, सहारा मिलेगा, चलो सब खाटू दरबार, आदि भजन प्रस्तुत किए। इन पर श्रद्धालुओं ने देर रात तक नृत्य किया। फूलों की बौछार हुई। श्याम बाबा के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। शिव तांडव श्रीकृष्ण जी झलकियां और वीर हनुमान बली झांकी प्रस्तुत किये गये। माई की कृपा से समस्त भक्तों को शक्ति, बुद्धि व समृद्धि प्राप्त हो एवं जीवन में मंगलमय ऊर्जा का संचार हो। इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, रजत सेठ, मनोज शिवहरे, पप्पू शिवहरे, संगीता शिवहरे, रुचि गुप्ता, अनुराग गोयल, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, रज्जु जी, पप्पू शिवहरे, रवि शिवहरे, मोंटू, वीरेंद्र, सुधीर, अम्बरीष, दिनेश निगम, राजू त्रिपाठी, बड़कू जी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous article70 लाख रूपये का गांजा बरामद, मैजिक व नकदी संग अन्तरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Next article5 मार्च से होगा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन