8 मार्च के राष्ट्रीय लोक अदालत को को लेकर न्यायिक अधिकारियों ने की बैठक

8 मार्च के राष्ट्रीय लोक अदालत को को लेकर न्यायिक अधिकारियों ने की बैठक

तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव शुक्ला के निर्देशन में आगामी 8 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने हेतु नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जिला जज हेमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इस मौके पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेंद्र प्रताप ने बताया कि 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 एन0आई0 एक्ट , मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्दुत एवं जल बिल (अशमनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
नोडल अधिकारी न्यायाधीश हेमेन्द्र सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराएं जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाल बहादुर गौड, सिविल जज सीनियर डिवीजन ऋचा वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीज़न एफ0टी0सी0 विवेक चौधरी, सिविल जज जू0डि0 पश्चिमी जीशान खान, सिविल जज जू0डि0 पूर्वी अमृतांशु राज, जे0एम0 द्वितीय मो0 युनुस, अपर सिविल जज जू0डि0 कीर्ति सिंह, शाक्षी चौधरी, सिविल जज जू0डि0/एफ0टी0सी0 विशाल दीक्षित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleबार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष का हरदोई में अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
Next articleKhám Phá Thế Giới Giải Trí Online Tại 33win – Nơi Chắp Cánh Đam Mê