रोहनियां, वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लाक इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट ने कोरोना जैसी भीषण वैश्विक महामारी में अपने कलम से लगातार समाज को जागरूक कर रहे व कोरोना से बचने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर भी दिन रात परिश्रम कर लोगों के लिए लगे रहने के लिए पत्रकार मयंक कुमार को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम के साथ मास्क देकर सम्मानित किया गया और इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट के अध्यक्ष सर्वेश सिंह पटेल ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं के साथ आपसे अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसे ही विकट परिस्थितियों में आप व आप लोगों के द्वारा निष्पक्ष खबर लगाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करते रहेंगे। सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वेश सिंह पटेल, मंगल सिंह पटेल, आकाश पटेल, रवि वर्मा, रितेश, धीरज सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।