पत्रकार मयंक कश्यप को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित

रोहनियां, वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लाक इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट ने कोरोना जैसी भीषण वैश्विक महामारी में अपने कलम से लगातार समाज को जागरूक कर रहे व कोरोना से बचने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर भी दिन रात परिश्रम कर लोगों के लिए लगे रहने के लिए पत्रकार मयंक कुमार को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम के साथ मास्क देकर सम्मानित किया गया और इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट के अध्यक्ष सर्वेश सिंह पटेल ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं के साथ आपसे अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसे ही विकट परिस्थितियों में आप व आप लोगों के द्वारा निष्पक्ष खबर लगाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करते रहेंगे। सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वेश सिंह पटेल, मंगल सिंह पटेल, आकाश पटेल, रवि वर्मा, रितेश, धीरज सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहनियां, वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लाक इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट ने कोरोना जैसी भीषण वैश्विक महामारी में अपने कलम से लगातार समाज को जागरूक कर रहे व कोरोना से बचने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर भी दिन रात परिश्रम कर लोगों के लिए लगे रहने के लिए पत्रकार मयंक कुमार को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम के साथ मास्क देकर सम्मानित किया गया और इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट के अध्यक्ष सर्वेश सिंह पटेल ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं के साथ आपसे अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसे ही विकट परिस्थितियों में आप व आप लोगों के द्वारा निष्पक्ष खबर लगाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करते रहेंगे। सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वेश सिंह पटेल, मंगल सिंह पटेल, आकाश पटेल, रवि वर्मा, रितेश, धीरज सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जफराबाद, जौनपुर। खोजनपुर गांव के अनुसूचित बस्ती में सोमवार को देर रात करीब 3:00 बजे कच्चा मकान गिरने से वृद्ध पति पत्नी दब गए। पति की जान बच गई लेकिन पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पुलिस को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को भेज दिया है। उक्त गांव निवासी इंद्रजीत 65 वर्ष पत्नी धनावती देवी 60 वर्ष के साथ अपने कच्चे घर में अलग-अलग चारपाई पर सोए हुए थे। देर रात करीब 3:00 बजे अचानक बारिश की वजह से कच्चे घर का दीवार ढह गया। दोनों दीवार के मिट्टी में दब गए। जोरदार आवाज सुनकर बगल के दूसरे घर में सो रहे परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। आनन-फानन में मिट्टी हटाकर इंद्रजीत को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिए। धनावती देवी अधिक मलबे में दबी हुई थी। जब तक मलबा खोदकर बाहर निकाले, तब तक उनकी सांसे बंद हो चुकी थी। फिर भी आनन-फानन में लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार अहमदपुर गांव में कच्चा मकान गिरने से मोहरा देवी पत्नी लालता की मलबे में दबने से मौत हो गई। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बकुची गांव निवासी शमसुद्दीन उर्फ शमशाद पुत्र अब्दुल अजीज को मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर उसरहटा आजाद रेलवे क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार किया गया। वहीं बुधवार की सुबह सबरहद गांव निवासी कलीम पुत्र झिनक को सबरहद गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपितों के ऊपर गोवध निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे थे। कोतवाली निरीक्षक भारत भूषण तिवारी ने मय हमराहियो समेत गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालान भेज दिया। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर रहे है, आज जिला महामंत्री श्री रामसूरत बिंद ने बूथ संख्या 58 सोधी ग्राम के मैदान में पौधरोपण करते हुये कहा कि वृक्षों में जीवधारियों के प्राण बसते हैं, यदि वृक्षों से होने वाले लाभों के बारे में सोचा जाए तो यह कथन पूरी तरह सच लगता है। वृक्ष जीव समुदाय को फल-फूल, पत्ती, लकड़ी और अनेक प्रकार के उपयोगी जड़ी बूटी प्रदान करते हैं धरती के हरियाली में शोभा बढ़ाते हैं यह प्राणवायु छोड़कर सारे संसार का भला करते हैं, यह वर्षा कारक है भूमि का क्षरण और बाढ़ रोकने में वृक्षों सा मददगार कोई नहीं, वृक्षों से रबड़, दातुन जड़ी-बूटी आदि उपयोगी पदार्थ प्राप्त होते इसलिए धरती पर जितने अधिक वृक्ष होंगे इसकी सुंदरता और गुणवत्ता में उतनी ही बृद्धि होगी। उनके साथ शैलेस यादव, किशन बिंद, सोनू बिंद और बूथ अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent