ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एआरटीओ ने चलाया अभियान, डकोर में कई ट्रक पकड़े
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुुमार
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय के निर्देश के क्रम में ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ निरन्तर कार्यावाही जारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी के साथ राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथमदल जालौन, खनिज इंस्पेक्टर कुलदीप राम एवं डकोर पुलिस के साथ 12 ट्रक जिसमें 1 ट्रक गिटटी 11 ट्रक मौरंग के ओवरलोड़ के साथ बिना प्रपत्र के पाये जाने पर थाना-डकोर मेे निरूद्व किया गया तथा 2 ट्रैक्टर औ0क्षे0 चैकी में निरूद्व किया गये। इसी प्रकार सुशील कुमार उपजिलाधिकारी कालपी के साथ सुरेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय दल जालौन, अवधेश सिंह क्षेत्राधिकारी कालपी, यात्रीकर अधिकारी विनय पाण्डेय एवं उमेश कुमार खनिज विभाग के साथ 1 मौरंग भरा ट्रक बिना प्रपत्र के मण्डी समिति कालपी में निरूद्व किया गया एवं 3 ट्रक मौरंग ओवरलोड में कदौरा मण्डी में निरूद्ध किये गये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।