आभूषण कारोबारी की धारदार हथियार से वारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार | #TEJASTODAY

आभूषण कारोबारी की धारदार हथियार से वारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार | #TEJASTODAY

आभूषण कारोबारी की धारदार हथियार से वारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार | #TEJASTODAY सरायख्वाजा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के मैनीपुर गांव में हत्या कर फेंका गया आभूषण कारोबारी का शव कुएं में मिला। उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गुस्साई भीड़ ने आरोपित के घर की तोड़फोड़ करने की कोशिश की तो भारी फोर्स तैनात की कर दी गई है। थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी पप्पू मौर्य (40) गांव-गांव घूमकर आभूषण का कारोबार करता था। मंगलवार की सुबह निकला और शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। एक चाय वाले ने बताया कि पप्पू को मैनीपुर में जाते देखा था। परिजन मैनीपुर गांव पहुंचे और भाई लाल कश्यप के घर के लोगों से पूछताछ किया तो उन्होंने कुछ ज्यादा बताने से इन्कार कर दिया। भाई लाल कश्यप के ऊपर पहले भी हत्या का आरोप हैं जिस वजह से परिजनों का संदेश उसकी तरफ बढ़ा। बुधवार की सुबह पप्पू का भतीजा ओम प्रकाश मौर्या फिर पहुंचा और भाई लाल कश्यप के घर लोगों से पूछताछ करने लगा तो लोग इधर-उधर की बातें करने लगे। कहा कि आये थे गिरवी लाकिट रखा था जिसे देकर वापस लौट गए। परिजनों का शक और गहरा हो गया तभी परिजनों की नजर आसपास गिरे खून पर गई तो लोगों के होश उड़ गए। लोग घर के पीछे देखते हुए पदुमपुर गांव की तरफ बढ़े, तभी वहां के लोगों ने कुएं में शव फेंके जाने की बात पर शोर मचानी शुरू कर दी। गांव के लोगों ने आरोपित के घर को घेर लिया काफी संख्या में मैनीपुर, हैदरपुर व पदुमपुर के गांव के लोग पहुंच गए और आरोपित के घर को घेर लिया। सूचना पर एसएचओ सुधीर कुमार गुप्ता, चौकी इंचार्ज शिकारपुर व चौकी इंचार्ज वीर बहादुर सिंह पुलिस चौकी भी पहुंच गए और आरोपित भाई लाल कश्यप को गिरफ्तार कर थाने ले गए। इसके बाद भी गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित के परिवारवालों को घेरे लिया जिन्हें बचाने के लिए पुलिस को भारी फोर्स बुलानी पड़ी। फोर्स आने के बाद पुलिस आरोपी के परिजनों को जीप में बिठा कर थाने ले गई। गुस्साई भीड़ तोड़फोड़ के लिए जमा थी जिसके लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कुएं से शव निकालने के लिए मौके पर जुटी भीड़ ने काफी कोशिश किया लेकिन जहरीली गैस की आशंका के चलते कोई नीचे नहीं उतर रहा था। रस्सी के सहारे पुलिस ने निकालने की कोशिश किया, लेकिन शव नहीं निकाला तो उसमें पानी भरवाया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है। दूसरी तरफ घटना से परिजनों पत्नी मिथिलेश देवी व बेटे रोहित मौर्य व दोनो बेटियां नेहा व नीतू का रो-रोकर बुराहाल है।

सरायख्वाजा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के मैनीपुर गांव में हत्या कर फेंका गया आभूषण कारोबारी का शव कुएं में मिला। उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गुस्साई भीड़ ने आरोपित के घर की तोड़फोड़ करने की कोशिश की तो भारी फोर्स तैनात की कर दी गई है। थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी पप्पू मौर्य (40) गांव-गांव घूमकर आभूषण का कारोबार करता था। मंगलवार की सुबह निकला और शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया।

एक चाय वाले ने बताया कि पप्पू को मैनीपुर में जाते देखा था। परिजन मैनीपुर गांव पहुंचे और भाई लाल कश्यप के घर के लोगों से पूछताछ किया तो उन्होंने कुछ ज्यादा बताने से इन्कार कर दिया। भाई लाल कश्यप के ऊपर पहले भी हत्या का आरोप हैं जिस वजह से परिजनों का संदेश उसकी तरफ बढ़ा। बुधवार की सुबह पप्पू का भतीजा ओम प्रकाश मौर्या फिर पहुंचा और भाई लाल कश्यप के घर लोगों से पूछताछ करने लगा तो लोग इधर-उधर की बातें करने लगे। कहा कि आये थे गिरवी लाकिट रखा था जिसे देकर वापस लौट गए। परिजनों का शक और गहरा हो गया तभी परिजनों की नजर आसपास गिरे खून पर गई तो लोगों के होश उड़ गए। लोग घर के पीछे देखते हुए पदुमपुर गांव की तरफ बढ़े, तभी वहां के लोगों ने कुएं में शव फेंके जाने की बात पर शोर मचानी शुरू कर दी।

गांव के लोगों ने आरोपित के घर को घेर लिया काफी संख्या में मैनीपुर, हैदरपुर व पदुमपुर के गांव के लोग पहुंच गए और आरोपित के घर को घेर लिया। सूचना पर एसएचओ सुधीर कुमार गुप्ता, चौकी इंचार्ज शिकारपुर व चौकी इंचार्ज वीर बहादुर सिंह पुलिस चौकी भी पहुंच गए और आरोपित भाई लाल कश्यप को गिरफ्तार कर थाने ले गए। इसके बाद भी गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित के परिवारवालों को घेरे लिया जिन्हें बचाने के लिए पुलिस को भारी फोर्स बुलानी पड़ी। फोर्स आने के बाद पुलिस आरोपी के परिजनों को जीप में बिठा कर थाने ले गई। गुस्साई भीड़ तोड़फोड़ के लिए जमा थी जिसके लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कुएं से शव निकालने के लिए मौके पर जुटी भीड़ ने काफी कोशिश किया लेकिन जहरीली गैस की आशंका के चलते कोई नीचे नहीं उतर रहा था। रस्सी के सहारे पुलिस ने निकालने की कोशिश किया, लेकिन शव नहीं निकाला तो उसमें पानी भरवाया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है। दूसरी तरफ घटना से परिजनों पत्नी मिथिलेश देवी व बेटे रोहित मौर्य व दोनो बेटियां नेहा व नीतू का रो-रोकर बुराहाल है।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

वस्त्रदान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु​ सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

पवन शुक्ला की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164

राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent