जेसीआई युवा ने नव वर्ष का किया स्वागत
श्वेता-अभिषेक एवं शैऺकी-नैना बने बेस्ट कपल
तेजस टूडे ब्यूरो
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा ने अध्यक्ष अवनीश केसरवानी एवं रश्मि केसरवानी की अध्यक्षता में नगर के एक होटल में नव वर्ष अभिनंदन का कार्यक्रम किया जहां तमाम प्रतियोगिता की गयीं। पंक्चुअलिटी पुरस्कार में शिवेंद्र गुप्ता, दीक्षा अग्रहरि प्रथम, मोहित श्रीवास्तव, मृणालिनी शिवाजी द्वितीय, अमन साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाबत महिलाओं के गेम में दीक्षा अग्रहरि, पुरुषों के गेम में अभिनव गुप्ता, कपल गेम में सूर्यांक साहू, ऋषिका साहू, बच्चों के गेम में शिवि एवं आरना को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट कपल का पुरूस्कार श्वेता बैंकर, अभिषेक बैंकर एवं शैऺकी प्रधान, नैना प्रधान को मिला।
इस दौरान अमन अस्थाना, स्वराम शर्मा, आंचल जायसवाल ने शानदार गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपस्थित मंडल निदेशक गौरव जूही सेठ ने सभी सभी को नव वर्ष की बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष एवं मंडल अधिकारी आकाश केसरवानी एवं सौम्या केशरी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर श्रेयश जायसवाल, हर्षित केसरवानी, मोहित साहू, शनि शालू सेठ, जितेंद्र सेठ, राहुल सेठ, आबिश इमाम, रजनीश रोशनी केसरवानी, सुमित साहू, आर्यन सेठ, आंचल राजन जायसवाल, अभिनव खुशबू गुप्ता, अमन ज्योति अस्थाना, शुभम साहू, नवीन मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शिवेंद्र गुप्ता एवं दीक्षा अग्रहरि के सौजन्य से हुआ।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a