तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। आस्था के पावन पर्व डाला छठ पर सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने नि:शुल्क चाय वितरण का आयोजन शुक्रवार को भोर में किया। यह आयोजन 2025 के लिये नवनिर्वाचित जेजे चेयरमैन जेजे रौनक मोदनवाल ने किया। श्रीराम जानकी मंदिर बौलिया पोखरा के बाहर लगे कैम्प में बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं, श्रद्धालुओं और राहगीरों ने निशुल्क चाय पिया और संस्था के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया।
संस्था की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा सेठ ने कहा कि ईश्वर में आस्था मानव जीवन को सार्थकता एवं उद्देश्य प्रदान करती है। जेसी आस्थाओं की इस महत्वपूर्ण और पहली पंक्ति को चरितार्थ करते हुए प्रकृति पर्व डाला छठ पर जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने नि:शुल्क चाय वितरण का जिम्मा लिया। पर्व के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान छठ घाट पर पहुंचने वाले सैकड़ों नगरवासियों के लिए इस वितरण का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित जेजे चेयरमैन रौनक मोदनवाल ने इसे अपने जन्मदिन पर हजारों लोगों की दुआएं और आशीर्वाद प्राप्त करने का जरिया बनाया। नि:शुल्क चाय वितरण के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जेसी साथी, पूर्व अध्यक्ष और जेजे मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।