जौनपुर की बेटी शुभांगिनी का हुआ IIT में Ph.D के लिए चयन | #TEJASTODAY

जौनपुर की बेटी शुभांगिनी का हुआ IIT में Ph.D के लिए चयन | #TEJASTODAY

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के खनुवाई ग्राम निवासी वंश गोपाल यादव की पुत्री का आई आई टी धनबाद में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। शुभांगिनी वर्तमान में डीआररडीओ (DRDO) डिफेन्स इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे में एमटेक अंतिम वर्ष की छात्रा है। शुभांगिनी ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता विमला यादव और अपने परिवारजनों के मिले सहयोग को दिया है। चाचा श्रीपाल यादव ने बताया कि शुभांगिनी बचपन से ही होनहार छात्रा रही है। उनकी इस उपलब्धि से परिवारजनों में ख़ुशी का माहौल है।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के खनुवाई ग्राम निवासी वंश गोपाल यादव की पुत्री शुभांगिनी यादव का आई आई टी धनबाद में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। शुभांगिनी वर्तमान में डीआररडीओ (DRDO) डिफेन्स इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे में एमटेक अंतिम वर्ष की छात्रा है। शुभांगिनी ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता विमला यादव और अपने परिवारजनों के मिले सहयोग को दिया है। चाचा श्रीपाल यादव ने बताया कि शुभांगिनी बचपन से ही होनहार छात्रा रही है। उनकी इस उपलब्धि से परिवारजनों में ख़ुशी का माहौल है।

Come & Join The Fun On Our Grand Opening Day 7th August 2020  15% off Total Order | Free Home Delivery Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 wazidpur Tiraha Jaunpur | #TEJASTODAY वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष | #TEJASTODAY सुरेरी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भानपुर मुस्लिम बस्ती के दुकानदारों ने गांव के ही एक दबंग युवक पर प्रत्येक दुकानों से जबरन वसूली करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुरेरी थाने पर लिखित तहरीर दिया है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुर मुस्लिम बस्ती गांव निवासी फौजदार, मोहम्मद अरमान, हसनैन सहित कई लोगों की भानपुर गांव में मीट की दुकान है। आरोप है कि गांव का ही दबंग युवक सद्दाम उक्त दुकानों पर पहुंचकर जबरन वसूली करता है। विरोध करने पर मारपीट करने के लिए भी अमादा हो जाता है। बीते मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सद्दाम हसनैन की दुकान पर पहुंच कर दुकान पर बैठे उसके भतीजे मैनुद्दीन से पैसों की मांग करने लगा। जब उसने विरोध किया तो सद्दाम उसे मारने पीटने लगा। जैसे ही यह सूचना सद्दाम के परिजनों को लगी तो उसके परिजन हैदर, असलम व सिंटू भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष होने लगा, जिस दौरान फौजदार व मैनुद्दीन को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज कर पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले, जिससे कई लोगों को हल्की चोटें आई है। वहीं घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। नौपेड़वा हनुमान मंदिर पर की गई पूजा अर्चना, बांटी गई मिठाईयां | #TEJASTODAY सूरज जायसवाल नौपेडवा, जौनपुर। अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा श्री राम मंदिर शिलान्यास व भूमि पूजन के कार्यक्रम से देशभर में उत्सव जैसा माहौल है लोग घरों एवं मंदिरों में पूजन अर्चन, दीये जलाने व मिठाईया बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। बच्चे बड़े खुश हो कर दीये जालए इसी क्रम में गल्ला मंडी एवं नौपेडवा बाजार हनुमान मंदिर परिसर में युवा समाज सेवक श्री नीरज जायसवाल एवं पप्पू उमरवैश उर्फ विधायक की अगुआई में कार्यकर्ता उक्त मंदिर में पूजन अर्चन के साथ मिठाईया बांटी उत्साही कार्यकर्ताओं ने जाकर घर घर मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता जाहिर किये। इस मौके पर दिलीप अग्रहरी, चंदन जायसवाल, महेश मोदनवाल, गौतम जायसवाल, विजय जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, हरीशंकर निगम, हिमांशु सोनी, अंकित जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार ओमकार मिश्रा, राजेश जायसवाल, अनमोल जायसवाल, अनुराग जायसवाल, गुड़िया अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे। करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत कोठवार व सिद्दीकपुर में किशोरी स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। परियोजना समन्वयक पूजा यादव ने बताया कि किशोर-किशोरियों के शरीर में 10 से 19 आयु वर्ग में बदलाव आता है। उनमें कभी-कभी खून की कमी भी होती है। बाद में यह एनिमिया के रूप में सामने आती है। उन्होंने एनीमिया के लक्षण व बचाव, संतुलित आहार के बारे में चर्चा किया। किशोरी समूह की सदस्य रिंकल भारती ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, धूम्रपान आदि पर चर्चा किया। संयोजिका ममता ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी को जागरूक होने की जरूरत है। दो गज की दूरी जरूर बनाये रखें। बार-बार साबुन से हाथ धुले और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। संचालन अन्नू ने किया। इस मौके पर रेखा, विमला, संगीता, शिव कुमारी, मंजू, पूनम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent