जौनपुर की बेटी प्रतिभा वर्मा ने IAS परीक्षा में किया टॉप | #TEJASTODAY

जौनपुर की बेटी प्रतिभा वर्मा ने IAS परीक्षा में किया टॉप | #TEJASTODAY

जौनपुर की बेटी प्रतिभा वर्मा ने IAS परीक्षा में किया टॉप | #TEJASTODAY डा. प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। राष्ट्र के साथ ॠषि यमदग्नि की पावन भूमि जौनपुर नगरी आज प्रतिभा वर्मा की प्रतिभा से दैदीप्यमान हो रही है। देश की सर्वोच्च परीक्षा आई.ए.एस. में पूरे देश में तृतीय व महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी यश रूपी चांदनी से जनपद की पावन भूमि को प्रतिभा रूपी इत्र से सुगन्धित कर दिया है। शाहगंज तहसील के सुइथाकला विकासखण्ड स्थित गैरवाह गांव निवासी सम्प्रति बाबा भगवान दास इण्टरमीडिएट कालेज विकवाजितपुर के प्रधानाचार्य सुवंश वर्मा की सुपुत्री प्रतिभा वर्मा की प्राथमिक शिक्षा लिटिल पब्लिक स्कूल तथा कक्षा 6 से हाईस्कूल तक की शिक्षा रामराजी इण्टरमीडिएट कालेज शाहगंज सुलतानपुर में सम्पन्न हुई। हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभा ने प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ दी। इण्टरमीडिएट की शिक्षा सीबीएससी बोर्ड केएनआइटी पब्लिक स्कूल सुलतानपुर तथा उच्च शिक्षा आई.आई.टी. दिल्ली से प्राप्त कर वर्ष 2014 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। कर्तव्यनिष्ठा एवं सतत् परिश्रम के बल पर 2016 में ही प्रतिभा ने सफलता का परचम लहराते हुए 489 रैंक हासिल आईआरएस बनी तथा तीसरे प्रयास में ही सफलता के शीर्ष को हासिल कर आई.ए.एस. महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षा के प्रति समर्पित परिवार में माता ऊषा वर्मा सुलतानपुर के प्राथमिक विद्यालय बभनगवां में शिक्षिका हैं। बहन की सफलता पर भाई अभिषेक वर्मा ने हर्ष प्रकट करते हुए लोगों द्वारा मिल रही बधाई और शुभकामनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। प्रतिभा के आईएएस बनने की सूचना मिलते ही सुइथाकला विकासखण्ड के शुभचिंतकों क्षेत्रीय प्रबुद्धजन ने खुशी जाहिर करते बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। राष्ट्र के साथ ॠषि यमदग्नि की पावन भूमि जौनपुर नगरी आज प्रतिभा वर्मा की प्रतिभा से दैदीप्यमान हो रही है। देश की सर्वोच्च परीक्षा आई.ए.एस. में पूरे देश में तृतीय व महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी यश रूपी चांदनी से जनपद की पावन भूमि को प्रतिभा रूपी इत्र से सुगन्धित कर दिया है।

शाहगंज तहसील के सुइथाकला विकासखण्ड स्थित गैरवाह गांव निवासी सम्प्रति बाबा भगवान दास इण्टरमीडिएट कालेज विकवाजितपुर के प्रधानाचार्य सुवंश वर्मा की सुपुत्री प्रतिभा वर्मा की प्राथमिक शिक्षा लिटिल पब्लिक स्कूल तथा कक्षा 6 से हाईस्कूल तक की शिक्षा रामराजी इण्टरमीडिएट कालेज शाहगंज सुलतानपुर में सम्पन्न हुई। हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभा ने प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ दी। इण्टरमीडिएट की शिक्षा सीबीएससी बोर्ड केएनआइटी पब्लिक स्कूल सुलतानपुर तथा उच्च शिक्षा आई.आई.टी. दिल्ली से प्राप्त कर वर्ष 2014 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

कर्तव्यनिष्ठा एवं सतत् परिश्रम के बल पर 2016 में ही प्रतिभा ने सफलता का परचम लहराते हुए 489 रैंक हासिल आईआरएस बनी तथा तीसरे प्रयास में ही सफलता के शीर्ष को हासिल कर आई.ए.एस. महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षा के प्रति समर्पित परिवार में माता ऊषा वर्मा सुलतानपुर के प्राथमिक विद्यालय बभनगवां में शिक्षिका हैं। बहन की सफलता पर भाई अभिषेक वर्मा ने हर्ष प्रकट करते हुए लोगों द्वारा मिल रही बधाई और शुभकामनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। प्रतिभा के आईएएस बनने की सूचना मिलते ही सुइथाकला विकासखण्ड के शुभचिंतकों क्षेत्रीय प्रबुद्धजन ने खुशी जाहिर करते बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent