बुढ़वा बाबा पोखरे पर देव दीपावली पर होगा आयोजन: अक्षत अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। देव दीपावली महोत्सव समिति द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिये निमंत्रण पत्र सौंपा गया। वहीं परम्परागत आयोजन में पोखरे की साफ-सफाई का निर्देश नगर पालिका को देने का आग्रह किया गया। आयोजक अक्षत अग्रहरि अध्यक्ष देव दीपावली महोत्सव समिति बुढ़वा बाबा के नेतृत्व में सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल, विशाल साहू, विरेन्द्र यादव आदि का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिला। कार्यक्रम का आतिथ्य स्वीकार्य करने का अनुरोध करते हुये ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया कि ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामजानकी मन्दिर पोखरे पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 नवम्बर को देव दीपावली का आयोजन किया गया है। आयोजन में घाटों के चहुंओर दीप, विद्युत झालरों, रंगोली एवं आतिशबाजी होना है। दो तरफ घाट नहीं है। लिहाजा दोनों ओर समतलीकरण कराया जाय जिससे संस्कृति एवं आस्था का पर्व देव दीपावली दिव्य ढंग से सम्पन्न हो सके।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।