Jaunpur News:प्रदेशस्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिये जनपदीय चयन/ट्रायल्स
Jaunpur News:प्रदेशस्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिये जनपदीय चयन/ट्रायल्स
तेजस टूडे सं.
संजय श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में जनपद की सब जूनियर बालिका कुश्ती खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 14 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सब जूनियर खिलाड़ी ही 16 नवम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगी। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा। मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ हाईस्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की जन्म तिथि- वर्ष 2007-08 में जन्मे (16-17 वर्ष) और 2009 (15 वर्ष) खिलाड़ी चिकित्सा व माता-पिता के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। आयु और निवास के सत्यापन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण लाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों का भार वर्ग- 36, 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69, व 73 किग्रा0 होना चाहिए।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।