Jaunpur News:कैरियर मेले में उमंग एवं अवसर: विद्यार्थियों को मिला भविष्य संवारने का मार्गदर्शन

Jaunpur News:कैरियर मेले में उमंग एवं अवसर: विद्यार्थियों को मिला भविष्य संवारने का मार्गदर्शन

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरगावां में हुआ आयोजन
तेजस टूडे सं.
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरगावां में करियर मेले का आयोजन हुआ जहां बच्चों को उनके भविष्य को संवारने के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिला। स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा सहित सतर्कता विभाग के अनुभवी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने छात्र-छात्राओं के विभिन्न करियर विकल्पों पर जानकारी साझा की। मेले में बच्चों के करियर संबंधी सवालों के लिए “पंख डायरी” और “प्रश्न बॉक्स” जैसे आकर्षक माध्यमों का उपयोग किया गया जिससे विद्यार्थियों को अपने सपनों की दिशा में आगे बढ़ने का सटीक मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए लघु नाटक ने भी सबका ध्यान खींचा और जीवन में करियर की महत्ता को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य रवींद्र नाथ ने आयोजन का नेतृत्व करते हुए विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और उसी दिशा में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को न केवल करियर की दिशा में मार्गदर्शन मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। कार्यक्रम का संचालन नोडल अनीता गुप्ता, सहायक अध्यापिका अंजली बाला और सरिता कुमारी ने किया।
विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भी छात्राओं को प्रेरित किया। जफराबाद थाना से उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड से स्वास्थ्य अधिकारी विजय बहादुर, डायट जौनपुर के प्रवक्ता अमित कुमार, सतर्कता निदेशालय लखनऊ के अपर सहायक निदेशक नितीश कुमार, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक लाल साहब और कम्पोजिट विद्यालय उत्तरगावां के सहायक अध्यापक हरिनाथ यादव ने बच्चों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन विशेषज्ञों ने बच्चों के सामने एक सुनहरे भविष्य की तस्वीर पेश करते हुये उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent