चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र स्थित सिधाईं रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बुधवार सुबह लोगों ने शव को देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचित किया। मृतक पल्लेदारी करके अपने परिवार की जीविका चलाता था। जानकारी के मुताबिक बुधवार को स्थानीय लोगों ने सिधाईं रेलवे क्रासिंग के पास रेल लाइन पर ट्रेन से कटा क्षत विक्षत शव देखा। पहचान करने पर पता चला कि शव 40 वर्षीय गुड्डू राजभर पुत्र स्व. झूलन राजभर निवासी अक्खन सराय का है। गुड्डू पल्लेदारी का काम करता था।
लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक गुड्डू के परिवार में उसकी मां राजदेई, पत्नी हीरावती (38) और चार साल की बेटी शगुन है। सभी एक कच्ची झोपड़ी में रहते हैं। मृतक के पिता की मृत्यु हो चुकी है और एक छोटा भाई अलग गृहस्थी चलाता है। मृतक का परिवार उस पर पूरी तरह आश्रित था। पल्लेदारी से जो कमाई होती थी, उसी से उसका घर चलता था। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्या ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।