Jaunpur News : लाइवलीहुड एण्ड एम्प्लॉयमेंट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jaunpur News : लाइवलीहुड एण्ड एम्प्लॉयमेंट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कालोनी के तत्वावधान में मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण के तहत आजीविका और रोजगार पर वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीएचयू के प्रोफेसर डा. आरएन सिंह ने कहा कि उपयोगिता के अनुसार शिक्षा की दिशा होनी चाहिए। अनुपयोगी शिक्षा से भयंकर बेरोजगारी पैदा होगी। हमारे देश में नीड आफ अचीवमेंट नहीं है। मानवीय विकास की जो धारा जब व्यक्ति सक्षम होगा तो राष्ट्र सक्षम होगा। राष्ट्र सक्षम होगा तो देश सक्षम होगा। स्थाई रूप से ग्रामीण परिवेश में आजीविका और रोजगार की बुनियादी जरूरत है। सर्वे कराकर परियोजना प्रस्ताव बनाकर सहकारिता आंदोलन चलाना पड़ेगा। मुख्य अतिथि सहायक अधीक्षक व्यवसाय विकास पोस्ट मास्टर जनरल प्रयागराज प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के रोजगार के लिए सरकार ने अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया है।

रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने कहा कि कोविड-19 जब से आया है। आजीविका और उद्यम उद्योग पर गंभीर संकट छाया हुआ है। रोजगार सभी की आवश्यकता है। आजीविका का अभाव जिनको है, संस्था ऐसे लोगों की मदद करती है। कोरोना काल से उत्पन्न बेरोजगारी को दूर करने की आवश्यकता है। गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि सरकार राशन बांट कर लोगों का रोजगार छीन रही है। अच्छा है कि आजीविका का लोगों को भी व्यवस्था की जाए। चिकित्सालय काउंसलर सीमा सिंह ने कहा कि योग्यता के अनुसार कार्य का वितरण होना चाहिए। शिवशंकर चौरसिया ने कहा कि सोसाइटी को ग्रामीण विकास की तरफ ध्यान देना होगा।

जन शिक्षण संस्थान के अखिलेश पांडेय ने कहा कि हमें रोजगार हेतु मूल परंपरागत व्यवस्था की तरफ वापस होना होगा। अमरेश पांडेय ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान यह आजीविका व रोजगार से ही संभव है। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। उक्त अवसर पर सीडब्ल्यूसी सदस्य चंद्रभूषण सिंह, कैलाश प्रजापति, अजयशंकर प्रजापति, विनोद यादव, प्रवीण शुक्ला, श्रीपति सिंह, हिमांशु उपाध्याय, ईश नारायण सिंह, दिलीप, फूलचंद भारती, दिवाकर शुक्ला, रंजना उपाध्याय, वंदना उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय संस्था सचिव पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News : फौजदार का आल्हा सुनकर रोमांचित हुये लोग Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants Jaunpur News: Four arrested for beating pickup driver Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent