Jaunpur News : उद्योग व्यापार मण्डल ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Jaunpur News : उद्योग व्यापार मण्डल ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई मंे कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्टेªट अमिताभ यादव को सौंपा गया। साथ ही कहा गया कि जिस प्रकार से कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की जघन्य हत्या उत्तर प्रदेश पुलिस के लोगों ने किया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इस काण्ड की जांच अगर पुलिस के लोग ही करेंगे, चाहे वह एसआईटी ही कर रही हो, तो न्याय की उम्मीद नहीं दिखायी देती, इसलिए उक्त प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा करायी जाय।

इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि आनलाइन कम्पनियांे की मनमानी पर रोक लगायी जाय। बेतहासा बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य पर रोक लगाने के लिए उन्हें जीएसटी के दायरे में लाया जाय। कपड़े, जूता, ईंट भट्ठों पर बड़ी जीएसटी दरों को वापस लिया जाय। इन्सपेक्टर राज, बाट माप, सैम्पलिंग के नाम पर, व्यापारियों का शोषण बन्द किया जाय। पशुपालकों पर जबरन फूड लाइसेंस की अनिवार्यता को खत्म किया जाय। 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाय तथा वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू किया जाय। इस अवसर पर अशोक साहू, अनवारुल हक, संजीव साहू, रंजीत सोनकर, अमरनाथ मोदनवाल, अमर बहादुर सेठ, प्रदीप निषाद, सुनील चौरसिया, पवन जायसवाल, शशि श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, विजय शंकर पाण्डेय, अंसार अहमद, बृजेश मौर्य, राजेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, राम आसरे निषाद, मंजय कन्नौजिया, रोहित कन्नौजिया, राजेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent