Jaunpur News : राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ का दो दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू

Jaunpur News : राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ का दो दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू

दीपक जायसवाल
जौनपुर। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद इकाई द्वारा 48 घण्टों का क्रमिक अनशन शुरू किया गया। बताया गया कि समस्त ऊर्जा निगमों के अंतर्गत तैनात टैक्नीशियन (टी.जी.2) कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र कैडर संघ- राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन के तानाशाही रवैये व अन्यायपूर्ण नीति के विरोध में विगत 40 दिनों से जारी 8 चरणों के प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के सातवें चरण में कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम हुसेनाबाद जौनपुर समेत प्रदेश के समस्त जिला एवं परियोजना मुख्यालयों पर 48 घंटों क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया गया।

संघ के पूर्वांचल महासचिव सत्य नारायण उपाध्याय ने बताया कि संघ द्वारा जारी जारी प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन प्रदेश के अनुसार लगातार 48 घंटे का लगातार कार्मिक अनशन सभी जिला मुख्यालय पर सम्पन्न किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाला टैक्नीशियन संवर्ग वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है परंतु प्रदेश का एक-एक तकनीकी कर्मी हठधर्मी प्रबन्धन से आर-पार की लड़ाई के लिए लामबंद हो चुका है।

उन्होंने बताया कि यदि प्रबन्धन द्वारा पूर्व में सम्पन्न द्विपक्षीय वार्ताओं में बनी सहमतियों की अनुरूपता में परिणामी आदेश नहीं जारी किये जाते हैं तो 29 नवम्बर से संघ सदस्य अमरण अनशन के साथ ही जेल भरो आंदोलन के लिए भी कमर कस चुके हैं। संघ के केंद्रीय प्रचार सचिव जितेंद्र यादव बताया कि तकनीकी कर्मियों की जायज मांगों की जान-बूझकर अनदेखी की जा रही है। यदि प्रबन्धन यूं ही हठधर्मिता पर कायम रहा तो 3 दिसम्बर से आंदोलन के चरण में विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन में कार्यरत कर्मियों को शामिल किये जाने पर विचार किया जा रहा है जिससे स्थिति विद्युत आपूति व्यवस्था भी चरमरा सकती है।

संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के छः चरण सम्पन्न होने के बावजूद ऊर्जा प्रबन्धन हठधर्मिता व दमकारी नीति पर आमदा है जिससे न केवल ऊर्जा विभाग, अपितु कर्मचारी हितों के प्रति दृढ़ संकल्पित प्रदेश की वर्तमान प्रदेश सरकार की छवि भी कहीं न कहीं धूमिल हो रही है। जिला मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम के परिसर पर 48 घण्टे चलने वाले शान्तिपूर्ण क्रमिक अनशन कार्यक्रम के पहले दिन अजीत यादव, धीरेंद्र विश्वकर्मा, बृजेश मौर्या, जोन अध्यक्ष मुकुंद लाल यादव, चंदन कुमार, अजय पटेल, सूरज सोनी, ओम प्रकाश, सुनील मौर्या, रामअचल, विरेंद्र कुमार, जवाहर लाल, आनंद मौर्य, हरि गोविंद सिंह, प्रमोद मौर्या, अजय यादव, शेखर श्रीवास्तव, राजन पटेल, विपुल सिंह, सूर्य सिंह, दीपक तिवारी, प्रदीप प्रजापति, भगवान दास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent