Jaunpur News: विषाक्त मिठाई खाने से तीन बच्चों की हुई मौत
दो की हालत गम्भीर, परिजन भयभीत
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी गांव में विषाक्त मिठाई खाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। जबकि दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तरहठी गाँव के बनबासी बस्ती निवासी वकील वनवासी की बहन उषा बनवासी निवासी जंघई बाजार रक्षाबन्धन के दिन अपने मायके आई थी। उषा अपने साथ में भाई के लिये मिठाई भी लाई थी। रक्षाबन्धन के दूसरे दिन सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह मिठाई खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गया। कुछ ही देर में सजनी (6) पुत्री राजू बनवासी, किशन (5) पुत्र चौधरी बनवासी निवासी गजाधरपुर जंघई और सुनील (5) पुत्र वकील निवासी तरहठी की हालत ज्यादा बिगड़ गई।
सभी को आनन-फानन मुंगराबादशाहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। रात तक एक-एक कर तीनों की मौत हो गई जबकि दो की हालत चिकित्सकों ने खतरे के बाहर बताया है। घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक तीनों बच्चों का अपने-अपने घर ले जाकर उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष सन्तोष शुक्ला को तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी देने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सन्तोष शुक्ला घटनास्थल पर पहुँचकर वकील बनबासी से घटना की पूरी जानकारी हासिल कर घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।