Jaunpur News : चुनावी पाठशाला में सीखा मजबूत लोकतंत्र बनाने का तरीका

Jaunpur News : चुनावी पाठशाला में सीखा मजबूत लोकतंत्र बनाने का तरीका

जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार मतदाता बनाने व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी के अन्तर्गत विकास खण्ड सिकरारा में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में ब्लाक के सभी 123 परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित हुई जिसके माध्यम से लोगों को वोटर बनने हेतु जागरूक व प्रेरित करते हुए निर्वाचन से सम्बंधित जानकारियां दी गई। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय डीहजहनिया में चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा और मतदान तभी कर पायेंगे जब आप वोटर होंगे, इसलिए प्रत्येक युवा को चाहिए जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, वे अपना व परिवार के लोगों को वोटर बनवाएं।

30 नवम्बर तक वोटर बनने का अभियान चलेगा, इस बीच अपने बीएलओ से सम्पर्क करें या एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर वोटर बनने हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा ऐप से निर्वाचन से सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को भी प्रेरित किया कि वे अपने परिवार के लोगों को मतदाता बनने के लिए निरन्तर कहते रहे और सभी अध्यापकों को भी निर्देशित किया कि बच्चों व अभिभावकों को चुनाव संबंधी जानकारी अच्छे ढंग से अवगत कराएं, ताकि समय रहते वे एक श्रेष्ठ नागरिक बन सके। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय उदरेजपुर, प्रा.वि. हरकपुर, बनसफा, लेदुआ, अलीशाहपुर, हसनपुरा, बिसावा, बथुआवर, सैदनपुर, फतेहगंज, दुदौली, सुल्तानपुर डाली सहित विकास खण्ड सिकरारा के सभी विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित हुई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent