Jaunpur News: पिछड़ों की अनदेखी कर रही वर्तमान सरकारः उदय प्रकाश
जौनपुर। नगर के अलफस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित समाजवादी युवजन सभा की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकार समाप्त किये जा रहे हैं। वर्तमान सरकार पिछड़ों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता 2022 में समाजवादी पार्टी को ही बहुमत में लाने के लिये संकल्पित है।

सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा नौजवान बेरोजगारी का शिकार हुआ है। युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनोज मौर्या के नेतृत्व में कई दलों के पदाधिकारियों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवजीत यादव ने किया।
इस अवसर पर जिला महासचिव हिसामुद्दीन, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, प्रदेश सचिव आरबी यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, अलमाश, राजा समाजवादी, कुंतेश यादव, जितेंद्र मौर्या, कमलेश बिन्द, मंजय कन्नौजिया, अंबिकेश यादव, मोहम्मद आसिफ, ज्वाला प्रसाद, सुधीर प्रजापति, शत्रुघ्न गौतम, आकाश सोनकर, डा. जमाल आदि मौजूद रहे।