JAUNPUR NEWS : किरायेदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मकरा चौराहा लहंगपुर गेट के पास शनिवार को श्रेया स्वीट हाउस के ऊपर किराए पर रह रहा अरविंद प्रजापति 32 पुत्र रामजी प्रजापति निवासी मछरहट्टा, भीटी, वाराणसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
बताते हैं कि अरविंद लगभग दो वर्ष से पप्पू चौहान के रूम में भाड़ा पर रहता था। लगभग तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित एक पेंट कम्पनी में काम करता था। 3 बजे के समय सलमान नामक लड़का उसको बुलाने के लिए ऊपर उसके रूम के पास गया तो उसका रूम अंदर से बंद था लेकिन खिड़की खुली थी। जब सलमान खिड़की से देखा तो उसके होश उड़ गये, क्योंकि अरविन्द पंखे पर फांसी लगाकर झूल रहा था। यह देख सलमान जोर से चिल्लाया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर निचे से सब लोग दौड़कर ऊपर आए और मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निचे उतारा और कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाऊस जौनपुर भेज दिया। मृतक के परिजन सूचना पाकर थाने पर पहुंच गए थे लेकिन खबर लिखे जाने तक फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका था।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
