JAUNPUR NEWS : मतदाता बनने के लिये छात्र—छात्राओं को किया गया जागरुक
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने शुक्रवार को अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज मजडीहां में छात्र—छात्राओं के साथ बैठक कर उन्हें मतदाता जागरुकता के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्राचार्य डाॅ. एनपी उपाध्याय ने छात्रों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2024 को जिन छात्राओं की आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्प भी तैयार किया गया है। उक्त एप पर जाकर फार्म 6 एवं फार्म 8 को भरकर मतदाता सूची में अपना नाम स्वयं जोड़ सकते हैं और नाम में संशोधन भी कर सकते हैं। श्री गिरि ने छात्र—छात्राओं को अपने आस—पास के लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने और लोगों को इसके लिए जागरूक करने की अपील किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एनपी उपाध्याय ने मतदाता जागरूकता के लिये को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रवक्ता डाॅ. सलीम खान, डाॅ. तसनीमा, लालचन्द, अनुराग यादव, आफरीन बानो आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।