JAUNPUR NEWS : आवारा साड़ व छुट्टा पशुओं को बीडीओ खुटहन एवं युवा समाजसेवी के सहयोग से पहुंचाया गया गौशाला
जयहिन्द गौतम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दर्जनों बछड़े को पकड़कर ट्राली पर लादा
तेजस टूड ब्यूरो
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर गांव में साड़ के आतंक से ग्रामीण परेशान रहते थे। आए दिन ग्रामीणों के खेत को आवारा पशुओं द्रारा चर जाने से ग्रामीण चिंतित हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा को दिया जिस पर उन्होंने खुटहन विकास खंड के बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आवारा पशुओं के निजात दिलाने के लिए निवेदन किया। इस पर बीडीओ ने सेक्रेटरी संजीव गुप्ता को तत्काल इमामपुर ग्राम से आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचने का आदेश दिया। गुरूवार का्र सेक्रेटरी संजीव गुप्ता व युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने ग्रामीण जयहिंद के नेतृत्व में दर्जनों आवारा बछड़े व पशुओं को पकड़कर ट्राली पर लाद कर गौशाला भेजवा दिया। जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को लगा, ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी सहित अन्य अधिकारियों को धन्यवाद अर्पित करते हुए खुशी जाहिर किया। इस मौके पर सूबेदार गौतम, चौकीदार फिरतू लाल, सूबेदार कनौजिया, अमरनाथ सोनी, गोबिंद्र गुप्ता, सचिन गौतम, मो गुलशेर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।