JAUNPUR NEWS : 8 जुलाई को आयोजित होगी विशेष लोक अदालत
जौनपुर। मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मामलों के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश के अनुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 जुलाई को विशेष लोक अदालत का आयोजन करने के लिए जनपद समेत पूरे प्रदेश को निर्देशित किया गया है।
विशेष लोक अदालत में निर्धारित तिथि के पूर्व चिन्हित वादों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें निस्तारण के लिए तैयार किया जाना आवश्यक है। पीठासीन अधिकारी भूदेव गौतम व सचिव प्रशांत कुमार के पास निर्देश की कॉपी भेजी गई है। परिवहन निगम एवं समस्त बीमा कंपनियों को सूचना देने के लिए निर्देश दिया गया है जिससे मोटर एक्सीडेंट क्लेम के अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
