Jaunpur News : विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये भरी हूंकार

Jaunpur News : विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये भरी हूंकार

  •  Jaunpur News : Special BTC teachers have filled the car for restoration of old pension

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सटवा स्थित बीआरसी परिसर में विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की पुरानी पेन्शन बहाली पर चर्चा व वर्तमान प्रगति की स्थित पर एक बैठक अजीत प्रताप सिंह के संयोजकत्व में आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता जिलामन्त्री संजय कुमार मिश्र ने करते हुए कहा कि पुरानी पेन्शन हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और सरकार को देना ही पड़ेगा। अपने लिए पुरानी और अनेक पेन्शन और 60 वर्षों की सेवा देने वालों को नई पेन्शन दोगली नीति संवैधानिक नहीं है। सन् 2004 बैच के शिक्षकों को जो पुरानी पेन्शन की नीति में आते है सरकार उनकी भी बुढ़ापे की लाठी छीन रही है।

कुछ शिक्षक सेवानिवृत होने की दलहीज पर पंहुच चुके है लेकिन सरकार के अड़ियल रवैये के कारण चिन्तामग्न होकर हताश होकर आशा लगाए बैठे हैं कि कोई फरिस्ता आएगा और हम गुरुओ की भी सुनेगा। विजय कन्नौजिया ने कहा कि रिटायर हो जाएंगे परन्तु नई पेन्शन नहीं स्वीकार करेंगे। सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि हम सब का एक ही बार विज्ञापन निकला और प्रशिक्षण मानदेय के बाद नियुक्ति हुई। बृजेश सिंह ने कहा कि हम पुरानी पेन्शन लेकर ही रहेंगे।

त्रिवेणी प्रसाद ने कहा कि अगर हमारे साथ न्याय नहीं होगा तो हम भी नोटा दबाने से नही हिचकेंगे। अरुण पाण्डेय ने कहा कि विपक्ष में रहते जो हमारे पक्ष में न्याय की दुहाई कर रहे थे सत्ता में आने पर भूल बैठे और हम सब राजनीतिज्ञों के शिकार हो रहे हैं। इस अवसर पर देवी शंकर पाण्डेय, बीएल यादव, उपेन्द्र सिंह, अरुण पाण्डेय, लक्ष्मी शंकर यादव, अमित जायसवाल, शैलेश सरोज, रामकुमार गुप्त, ज्योति सिंह, शिवलाल, फूलचन्द्र सरोज, रामआसरे प्रजापति, सुरेश यादव, सूर्यनाथ, कमलेश उपाध्याय सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent