Advertisement

Jaunpur News : आस्था व श्रद्धा का केन्द्र है श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मंदिर

Jaunpur News : आस्था व श्रद्धा का केन्द्र है श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मंदिर

जौनपुर। शहर के नवनिर्मित फ्लाईओवर के नीचे सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट स्थापित मंदिर में श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली की विशाल प्रतिमा अत्यन्त मनोहारी है। पूर्वांचल में ऐसे आकर्षक भव्य कालिका धाम मंदिर की महिमा अत्यन्त निराली है। यहां पर नित्य भक्तों द्वारा माँ का दर्शन-पूजन एवं श्रद्धा समर्पण से तत्काल मनोकामना पूर्ति में सहायक होता है। नवरात्रि में मां काली का दर्शन करने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग यहां पर आते हैं। भोर में ही मंदिर का कपाट पूजन-अर्चन आरती के बाद भक्तों के लिए खुल जाता है। यहां पर नवरात्रि के पहले दिन से ही मां भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है।

श्रद्धालु नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित कर हाजिरी लगा रहे हैं और काली माता के जयकारा से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जा रहा है। मंदिर के संस्थापक व पुजारी भागवती सिंह ने बताया कि यह स्थलीय काली जी की सनातनी सिद्धपीठ है। जो भक्तों के भाग्य का नवसृजन कर देती हैं। ज्ञान, भक्त, बैराग्य का संवर्द्धन कर शान्ति, भक्ति, आनन्द समृद्धि एवं अपार करुणा का विस्तार कर देती है। कलयुग में काली जी की कृपा आपार है। जो व्यक्ति सच्चे दिल से मां का नाम का प्रतिपल स्मरण करता है, उसके भाग्य का कपाट खुल जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि के सत्तमी में 13 अक्टूबर मंगलवार को कालरात्रि का दिन है।

यह दिन मां काली का सर्वशक्ति एवं सौभाग्य प्रदायक है। इस दिन मां काली का दर्शन, पूजन-अर्चन, स्मरण जीवन को ज्योर्तिमय तथा मंगलमय कर देता है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां का उपासना सदैव कल्याणकारी होता है। अतः कलयुग में काली जी की दर्शन-पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। नवरात्रि में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, एसपी सिंह, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र सिंह, विक्रम गुप्ता, अमित निगम, संतोष चतुर्वेदी, विपिन सिंह, भानु मौर्या व वंदेश सिंह दर्शनार्थियों को दो गज की दूरी बनाकर व सैनिटाइजर कर मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था में लगे हुए हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent