Jaunpur News:राष्ट्रीय विधिक दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
Jaunpur News:राष्ट्रीय विधिक दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक दिवस पर जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन और सचिव पूर्णकालिक प्रशांत सिंह के देख—रेख में सेमिनार का आयोजन हुआ। समारोह में बोलते हुए सचिव प्रशांत सिंह ने कहा कि प्राधिकरण का कार्य विस्तार दिन—प्रतिदिन बढ़ रहा है और इसकी शक्तियां भी लगातार बढ़ रही हैं। इसमें पूरे मनोयोग से काम किया जाना और सबको न्याय सुलभ कराना महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्राधिकरण के कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया और अधिक से अधिक मामलों को सुलह से निस्तारित करने पर बल दिया। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्य और दिए जा रहे विधिक सेवाओं सहायता का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही कहा कि वैदिक दिवस पर सबको न्याय मिले या सुनिश्चित करना होगा।
इस मौके पर डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप सिंह ने 9 नवंबर 1987 को विधिक सेवा अधिनियम के पारित होने 9 नवंबर 1995 से विधायक राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने का उल्लेख करते हुए जिला विधिक डिफेंस सिस्टम का विस्तार से वर्णन करते हुए मध्यस्थता सुलह समझौता पैनल लेयर रिटेनर पैरा लीगल वालंटियर प्री लिटिगेशन विधिक साक्षरता जागरूकता पर विस्तार से वर्णन किया और गरीब पीड़ित प्रताड़ित निर्धन लोगों की प्राधिकरण द्वारा सहायता प्राप्त करने पर बल दिया।
इसी क्रम में पैनल लायर देवेंद्र यादव, असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी, पैनल लायर सुनील शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने राष्ट्रीय विधायक दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के बृजेश कुमार, सुनील मौर्य, सुनील गौतम, राजेश यादव, पैरा लीगल वालंटियर सुभाष यादव, शिवशंकर सिंह, आदर्श कुमार, आशीष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय विधिक दिवस के इस सेमिनार का संचालन डॉ दिलीप सिंह ने किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।