Jaunpur News : समग्र शिक्षा विशेषज्ञ ने बीआरसी व प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। राज्य परियोजना समग्र शिक्षा विशेषज्ञ अमित कुमार राय ने मंगलवार को सिकरारा बीआरसी व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रशिक्षण हॉल की साज सज्जा, अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण, शौचालय, कार्यालय के स्टाफ, निष्ठा प्रशिक्षण, सूचनाओं के आदान प्रदान एवं विश्लेषण के तरीकों का बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि सिकरारा ब्लॉक प्रदेश के टॉप 10 ब्लॉकों में शामिल है।
उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव की बेहतर प्रशासन, प्रबंधन और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए शीघ्र ही प्रेरक ब्लॉक बनने की उम्मीद जाहिर की। इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के निरीक्षण में कायाकल्प और मिशन प्रेरणा के प्रत्येक घटकों पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह और समस्त स्टाफ से जानकारी प्राप्त किया।
साथ ही कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर संतृप्त होने पर संतोष व्यक्त किया। शिक्षक संकुल सदस्य मंजू जैसवार के आकलन और उपचारात्मक शिक्षण के संबंध में पूछताछ किया जिसका शिक्षिका द्वारा सन्तोषजनक जवाब दिया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करके शीघ्र ही प्रेरक विद्यालय बनाये जाने पर जोर दिया। प्रधानाध्यापक के नेतृत्व कौशल की सराहना करते हुए निरीक्षण पंजिका में अत्यंत सकारात्मक टिप्पणी अंकित किया।
इस अवसर पर डीसी ट्रेनिंग सुरेश पांडेय, सहायक लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार, डीसी सिविल हसन रजा, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, रुद्रसेन सिंह, सुरेश यादव, दिनेश यादव, शैलेंद्र, आराधना उपाध्याय, गजाला बानो, मनोज कुमार, माधुरी सिंह आदि उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796