JAUNPUR NEWS : मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित को रोट्रैक्ट क्लब ने रक्तदान कर बचायी जान

JAUNPUR NEWS : मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित को रोट्रैक्ट क्लब ने रक्तदान कर बचायी जान

जौनपुर। बेहद ही कम समय में समाज के सजग प्रहरी के रूप में अपनी छवि बना चुकी युवाओं की सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब ने एक और नेक कार्य करके लोगो का दिल जीत लिया।
मालूम हो कि जहां रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आम जनमानस के हितार्थ व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहे स्वैच्छिक रक्तदान महादान अभियान में विद्यार्थी वर्ग, युवा समाजसेवी एवं क्लब के सदस्यों के अथक प्रयास से प्रतिदिन 30 से 50 यूनिट रक्त ब्लडबैंक में डोनेट किया जा रहा है, वहीं इस मुहिम में लाखों की आबादी वाले जौनपुर जैसे शहर की आम जनता की भागीदारी लगभग न के बराबर है जबकि रक्त की सबसे ज्यादा जरूरत आम जनता को पड़ती है।

क्लब द्वारा प्रतिदिन 5 से 10 यूनिट रक्त ब्लड बैंक से जरूरतमंद को दिया जाता रहा है। ऐसे ही एक घटना महादान के तीसरे दिन देखने को मिली जब मल्टीपल मायलोमा नामक दुर्लभ बिमारी से ग्रसित एक पीड़ित जौनपुर से लेकर वाराणसी तक के ब्लड बैंकों से दुर्लभ ब्लड ग्रुप की व्यवस्था न कर पाने के बाद थक—हार कर रोट्रैक्ट क्लब के पास पहुंचा।

पीड़ित की अवस्था के अवलोकन के उपरांत आनन फानन में रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने रक्तदाता की व्यवस्था कर पीड़ित की जान बचाई और आम जनमानस से इस महादान में हिस्सा लेने के लिए अपील किया कि यदि आपमें से किसी के भी पास दुर्लभ ब्लड ग्रुप है तो आप क्लब से जुड़कर स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तयोद्धा अवश्य बने।

पीड़ित अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव ने समस्त रोट्रैक्ट क्लब परिवार के इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान महादान अभियान की खूब प्रशंसा किया।

रोट्रैक्ट रक्तदान महादान के चौथे एवं पांचवें दिन शिवम सिंह, मोहम्मद अजीम, किशन उपाध्याय, विकास यादव, रवि यादव, सिद्धार्थ सिंह, तरुन सिंह, परवेश मौर्या समेत तमाम रक्तयोद्धाओं द्वारा आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक में आयोजित इनडोर कैम्प में रक्तदान कर 72 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर कुलदीप योगी, अरसद, प्रतीक यादव, नवीन शेखर, शुभम यादव, अंकित अस्थाना, आदित्य मौर्या, ऋषभ जायसवाल, शशिकान्त, दिव्या मौर्या समेत आईएमए ब्लड बैंक के डाॅ बी.एन दूबे सहित अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सचिव कुलदीप योगी ने बताया कि 18 मार्च को हरिवंश सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी एवं अजीत सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान महादान का आउटडोर कैम्प सुबह 10:30 से अपरान्ह 4 बजे तक उक्त संस्थान परिसर में किया जाएगा जहां फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान महादान में रक्तदान किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent