Jaunpur News : राजपूत सेवा समिति ने जौनपुर की दर्जनों प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Jaunpur News : राजपूत सेवा समिति ने जौनपुर की दर्जनों प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के सभागार में रविवार को राजपूत सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह व प्रख्यात फिल्म कलाकार सुरेन्द्र पाल सिंह ने देश-विदेश में राजपूत समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले 13 लोगो को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। जिन प्रतिभाओं का सम्मान हुआ, उसमें प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक प्रो. कीर्ति सिंह, चिकित्सा के क्षेत्र में डा. पी.बी. सिंह, प्राशसनिक सेवा में बद्री प्रसाद सिंह व गौरीशंकर सिंह, विधिक क्षेत्र में आरपी सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में डा. रणजीत सिंह, समाजसेवा के क्षेत्र में ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रगतिशील किसान अशोक सिंह, महिला सशक्तिकरण हेतु डा. अंजू सिंह, युवा शक्ति हेतु आईएएस आकाश सिंह, पत्रकारिता के क्षेत्र में राजेन्द्र प्रसाद सिंह, लोक कला के क्षेत्र में आल्हा सम्राट फौजदार सिंह व उरी में शहीद सैनिक राजेश सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह हैं। इस मौक पर मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि राजपूत सम्मान के मान-सम्मान के लिए सभी को एक साथ जोड़कर चलना होगा।

तभी भारत देश फिर से विश्व गुरु बनेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करे। हिंदी सिनेमा के प्राख्यात कलाकार सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि राजपूत सेवा समिति को सिर्फ जौनपुर तक ही न सीमित करें, बल्कि पूरे राष्ट्र में राजपूतों की पताका को फहराना है। किसी को तकलीफ हो तो सभी मिल-जुलकर उनके इस समस्या को सुलझाने का प्रयास करे। मुख्य सहित अन्य अतिथियों ने कालेज के पूर्व प्रबंधक अशोक सिंह के चित्र का लोकार्पण किया। समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने स्वागत भाषण के माध्यम से अभ्यागतों का स्वागत किया। अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक प्रो. कीर्ति सिंह व संचालन अजय सिंह ने किया।

आभार दिनेश सिंह ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर जफराबाद के विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू, अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह, डा. एनके सिंह, शशिमोहन सिंह क्षेम, रविंद्र नारायण सिंह, रत्नाकर सिंह, अजीत सिंह, शशि सिंह, अमर बहादुर सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षक नेता सन्तोष सिंह, अरुण सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रजनीश सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, अमर बहादुर सिंह, विनय सिंह, डा. आलोक सिंह, राजीव प्रकाश सिंह, सर्वेश सिंह, धीरू सिंह आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent